29 C
Mumbai
Tuesday, December 9, 2025
होमन्यूज़ अपडेटयूं मिटेगी दादर के कोहिनूर में इलेक्ट्रिक वाहनों की भूख,जानें कैसे  

यूं मिटेगी दादर के कोहिनूर में इलेक्ट्रिक वाहनों की भूख,जानें कैसे  

Google News Follow

Related

मुंबई।  पेट्रोल-डीजल की वजह से बढ़ते प्रदूषण व महंगाई में होते बेतहाशा इजाफे के समाधान के तौर पर फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहनों के विकल्प पर उम्मीद भरी नजर है। भारत में इन वाहनों की खासा डिमांड है। मुंबई में इन वाहनों की चार्जिंग की समस्या के समाधान के लिए मनपा ने दादर के कोहिनूर टॉवर में सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सेंटर शुरू किया है। ऑटोपार्क मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से ड्राइवर यहां ऑनलाइन पार्किंग बुक कर सकेंगे।

मुंबई में पहला-इकलौता सेंटर: इस सेंटर में महज चार्जिंग ही नहीं, वाहन धोने, ऑनलाइन आरक्षण, ड्राइवर के लिए बैठने की जगह और रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी हैं। यहां सभी कंपनियों के टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज किया जा सकेगा। मुंबई में यह पहला और फिलहाल अकेला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सेंटर है, जो इस तरह की सभी सुविधाएं प्रदान कर रहा है।
फास्ट और स्लो चार्जर मुहैया: यहां 2 डीसी फास्ट चार्जर (एक से डेढ़ घंटे में वाहन का पूरा चार्ज) की व्यवस्था है, जिससे एक बार में चार वाहनों को चार्ज किया जा सकता है। साथ ही,  3 एसी स्लो चार्जर (6 से 7 घंटे में वाहन का फुल चार्ज) भी हैं, जिनके जरिए एक बार में तीन वाहन चार्ज किए जा सकते हैं। एक वाहन को फुल चार्ज करने में 20 से 30 यूनिट बिजली लगेगी। इसका शुल्क 200 से 400 रुपए रहेगा। फुल चार्ज किए जाने के बाद वाहन 140 से 170 किलोमीटर तक चल सकेंगे।
सुविधा है 24 x 7:  चार्जिंग सेंटर 24 घंटे खुला रहेगा। यहां ड्राइवर वाहन के लिए प्रति घंटा या मासिक आरक्षण करा सकेंगे। कोहिनूर पार्किंग में वॉश और पॉलिशिंग की सुविधा है। यहां का रेस्तरां पूरी तरह सुरक्षित और अग्निरोधी है, जो सुबह से शाम तक सेवा के लिए खुला रहेगा।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,701फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें