31 C
Mumbai
Friday, November 15, 2024
होमन्यूज़ अपडेटSonu Sood पर Income Tax विभाग ने किया ये बड़ा खुलासा

Sonu Sood पर Income Tax विभाग ने किया ये बड़ा खुलासा

Google News Follow

Related

मुंबई। अभिनेता सोनू सूद के घर चल रही आयकर विभाग  की कार्रवाई में कई चौंकाने वाले जानकारी सामने आई है। विभाग का कहना है कि सूद 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी में शामिल हैं। उनके मुंबई स्थित घर पर विभाग द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। छापेमार कार्रवाई शुक्रवार देर शाम तक खत्म हुई थी। डिपार्टमेंट ने सर्च ऑपरेशन के दौरान उनके निजी फाइनेंस से जुड़े मामलों में टैक्स में हेराफेरी करने के सबूत मिले थे। शूटिंग के लिए सूद ने जो पैसे लिए थे, उसमें भी गड़बड़ियां मिली। आईटी विभाग ने बयान में कहा कि सूद और उनके सहयोगियों के परिसरों में तलाशी के दौरान टैक्स चोरी से जुड़े सबूत भी मिले हैं।

विभाग ने ये भी कहा कि सूद ने विदेशी डोनर्स से जो 2.1 करोड़ का नॉन-प्रॉफिट जुटाया, वो कानून का उल्लंघन है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि  छापेमारी में बोगस लोन और बिलिंग से जुड़े कई दस्तावेज भी मिले हैं। वहीं, इस बात के भी सुबूत मिले हैं कि विभिन्न जरिए से अलग-अलग अकाउंट्स में पैसे मंगाए गए हैं। बता दें कि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान सोनू के परिवार से लेकर स्टाफ के लोगों तक से पूछताछ की थी। कोरोना काल के दौरान सोनू ने जरूरतमंदों की खूब मदद की थी। उनका एक एनजीओ भी चलता है, जो हेल्थकेयर, एजुकेशन, नौकरी और तकनीकी एडवान्समेंट के क्षेत्र में काम करता है। आईटी विभाग द्वारा इसकी भी जांच की गई।

छापेमारी में क्‍या-क्‍या मिला है?

  • मुंबई, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली और गुड़गांव में चला सर्च ऑपरेशन
  • सोनू सूद और उनके साथियों से 20 बोगस कंपनियों की डीटेल्‍स
  • इन कंपनियों के जरिए इधर-उधर किए गए पैसों का ब्‍योरा
  • सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन के खातों की स्‍क्रूटनी
  • सूद से जुड़े एक इन्‍फ्रा ग्रुप में भी टैक्‍स चोरी के सबूत
  • कई फर्जी लेन-देन से जुड़े कागजात बरामद

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,312फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
190,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें