मुंबई। कोरोना संकट कम होने के बाद यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मध्य रेलवे स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि 03180 स्पेशल ट्रेन 6 जूलाई 2021 से 3 अगस्त 2021 तक (5 ट्रिप) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को 16.40 बजे रवाना होगी तीसरे दिन 09.00 बजे सियालदह पहुंचेगी। वापसी की ट्रेन 03179 स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई 2021 से 1 अगस्त 2021 (5 ट्रिप) तक सियालदह से प्रत्येक रविवार को 18.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., गया, धनबाद जं., आसनसोल जं., दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी।
मुंबई -हावड़ा दुरंतो स्पेशल ट्रेन सेवा का विस्तार: ट्रेन संख्या 02095 सीएसएमटी – हावड़ा दुरंतो स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) का 30 सितंबर 2021 तक विस्तारित की गई है। 02096 हावड़ा – सीएसएमटी दुरंतो स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) का 29 सितंबर 2021 तक एक्सटेंड किया गया है। दुरंतो स्पेशल मौजूदा दिनों, रूट, ठहराव और समय के अनुसार ही चलेगी। ट्रेन संख्या 03180 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर और 02095 दुरंतो स्पेशल की विस्तारित यात्राओं के लिए बुकिंग फ्लेक्सी किराए पर दिनांक 2 जुलाई से सभी पीआरएस केन्द्रो और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।
एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल का एलएचबी रेक में बदलाव: रेलवे ने 02165/02166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल के पारंपरिक रेक को संशोधित संरचना के साथ एलएचबी रेक में बदलने का निर्णय लिया है।