24.2 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमन्यूज़ अपडेटIND vs BAN: भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराया, अय्यर-अश्विन...

IND vs BAN: भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराया, अय्यर-अश्विन की अर्धशतकीय साझेदारी

भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया।

Google News Follow

Related

मीरपुर में होनेवाले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज की है। भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया। इस जीत से भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही भारत ने चौथी बार बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया है। इस जीत से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में 58.93 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 76.92% अंकों के साथ पहले स्थान पर है। भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इसी के साथ भारत 2-0 से सीरीज जीतकर अपने नाम कर लिया। 

मैच के चौथे दिन 25 दिसंबर, रविवार को भारत ने 145 रन के लक्ष्य को सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत ने तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 45 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 100 रन और बनाने थे। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर तीन विकेट और लिए तो ऐसा लगा कि भारतीय टीम हार जाएगी, लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा नहीं होने दिया। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। 

मैच के चौथे दिन क्रीज पर अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट मौजूद थे। उनादकट 16 गेंद पर 13 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उनके बाद ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए। जबकि पंत नौ रन ही बना सके। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद मेहदी ने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर पारी में पांचवीं सफलता हासिल की। अक्षर ने 69 गेंद पर 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। 

वहीं 74 रन पर जब टीम इंडिया के सात विकेट गिरा तो यह मैच बांग्लादेश के पक्ष में जाते दिखा जिससे भारतीय टीम दबाव में थी। लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने पारी को संभाला। दोनों ने अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करते हुए शानदार पारी खेली जहां 71 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। अश्विन 62 गेंद पर 42 और श्रेयस अय्यर 46 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। 

ये भी देखें 

IND vs BAN: लगातार तीन साल बगैर शतक के कोहली

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें