मुंबई। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा कि आरएसएस, विहिप और बजरंग दल जैसे संगठन तालिबान की तरह ही हैं। जावेद अख्तर के इन बयानों पर बवाल मच गया है। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे अफगानिस्तान या पाकिस्तान में जाकर तालिबान के खिलाफ बयान देकर दिखाएं। जावेद अख्तर अपना वक्तव्य वापस लें वरना कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि जावेद अख्तर अफगानिस्तान जाएं और वहां तालिबानी आतंकियों के साथ रहें।
जावेद अख्तर के इन वक्तव्यों पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि, ‘आरएसएस, वीएचपी से तालिबान की तुलना कर के जावेद अख्तर ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। भाजपा विधायक ने जावेद अख्तर को चुनौती देते हुए कहा कि वे अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जाकर तालिबान के खिलाफ बयान देकर दिखाएं। भारत में हिंदू बहुसंख्यक है, इसलिए लोकतंत्र बरकरार है। जावेद अख्तर हिंदू समाज से माफी मांगें और अपना वक्तव्य वापस लें. वरना कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि, ‘जावेद अख्तर अफगानिस्तान जाएं और तालिबानी आतंकियों के साथ रहें, तब उन्हें हक़ीक़त पता चलेगी। आरएसएस संगठन देश प्रेम और सेवा भाव का संस्कार गढ़ने वाली विद्यापीठ है। समाज के पिछड़ों और वंचितों के कल्याण के लिए काम करने वाला संगठन है। ऐसे में जावेद अख्तर ने जो विवादास्पद बयान दिया है, उसके लिए वे देश से माफी मांगें।