तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय जोसेफ की रैली के दौरान हुए भीषण भगदड़ हादसे के बाद राज्यभर में सनसनी फैल गई है। इस घटना में 39 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 10 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद चेन्नई स्थित विजय के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार (28 सितंबर)शाम करीब 7:30 बजे यह भगदड़ उस समय मची जब हजारों लोग, जो दोपहर से ही कार्यक्रम स्थल पर इंतजार कर रहे थे, अचानक आगे की ओर बढ़ने लगे। तेज धूप और गर्मी में लंबे इंतजार से कई लोग बेहोश हो गए और अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके से आए वीडियो में देखा गया कि लोग जान बचाने के लिए झुग्गियों की छत तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस हादसे को राज्य के हाल के समय का सबसे बड़ा त्रासदीपूर्ण हादसा बताते हुए न्यायिक जांच आयोग की घोषणा की है। यह आयोग सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज अरुणा जगदीशन की अगुवाई में काम करेगा। स्टालिन ने आपात बैठक कर अधिकारियों से स्थिति की समीक्षा की और करूर जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा, “हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल के आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान कभी नहीं गई। भविष्य में ऐसा हादसा दोबारा नहीं होना चाहिए।”
सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।वहीं, करूर जिला पुलिस ने तमिलगा वेत्रि कज़गम (TVK) के महासचिव आनंद और संयुक्त महासचिव निर्मल कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की है। दोनों को पार्टी में विजय का दूसरा और तीसरा अहम पदाधिकारी माना जाता है। पुलिस अब इन नेताओं की जिम्मेदारी और आयोजन में हुई लापरवाही की जांच कर रही है।
घटना के बाद विजय ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया और एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वे दिल टूटने और असहनीय पीड़ा में हैं। हालांकि, उन्होंने इस हादसे की जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं ली।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हादसे पर शोक जताया। पीएम मोदी ने कहा, “करूर की राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद है। मेरे विचार उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति दें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”
गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल आर.एन. रवि और मुख्यमंत्री स्टालिन से बात कर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं, राष्ट्रपति मुर्मु ने शोक संदेश जारी कर कहा कि वे इस त्रासदी से अत्यंत दुखी हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हैं। करूर की इस भयावह घटना ने राज्य की राजनीति और प्रशासन दोनों को हिला दिया है। अब सबकी नजरें जांच आयोग की रिपोर्ट और दोषियों पर होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।



