मुंबई। शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब के करीबी माने जाने वाले बजरंग खरमाटे के पुणे जिले के भुगांव स्थित करीब 15 करोड़ रुपए कीमत के प्रथमेश फार्म हाउस का दौरा कर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने वहां का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि खरमाटे के पास 40 प्रॉपर्टीज हैं, जिनका बाजार मूल्य लगभग 750 करोड़ रुपए है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ: ईडी के नोटिस जारी किए जाने के मद्देनजर उप-क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बजरंग खरमाटे सोमवार दोपहर 12 बजे ईडी के समक्ष पेश हुए थे। इस दरमियान खरमाटे से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई।
छापे में लगे थे अहम सबूत हाथ: पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ तबादला घोटाले में चल रही जांच में खरमाटे का नाम आने के बाद से ईडी लगातार उनके पीछे पड़ी हुई है। कुछ दिन पहले ईडी ने खरमाटे के घर पर छापा मारा था। इस ऑपरेशन के दौरान कुछ अहम सबूत हाथ लगने के बाद ईडी ने खरमाटे को पूछताछ के लिए तलब किया। ईडी ने परिवहन अधिकारी बजरंग खरमाटे को जारी किए नोटिस के मद्देनजर भाजपा नेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने सोमवार को सांगली जिले के तासगांव स्थित वंजारवाड़ी क्षेत्र में बजरंग खरमाटे के फार्म हाउस व अन्य प्रॉपर्टीज का भी मुआयना किया था।