मुंबई। महाराष्ट्र की आघाडी सरकार के भ्रष्टाचार की लगातार पोल खोल रहे पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने कहा है कि पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख जल्द जेल जाएंगे। शुक्रवार को नागपुर में देशमुख के नागपुर स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। इसके बाद सोमैया का यह बयान आया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ठाकरे सरकार की वसूली गैंग के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की जेल रवानगी होगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद परिवहन मंत्री अनिल परब का नंबर है। वे भी जल्द ही जेल जाएंगे। बता दे कि गुरुवार को प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार व परिवहन मंत्री परब के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग का प्रस्ताव पेश किया गया था। इसके पहले बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने अजित पवार व परब पर वसूली कराने का आरोप लगाया था।
क्या थे वाझे के आरोप
मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक रखने और मनसुख हिरेन की हत्या मामले में गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सचिन वझे ने बीते 7 अपैल को एक और बड़ा खुलासा किया था। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर उगाही का आरोप लगाने के बाद वाझे ने शिवसेना नेता और उद्धव ठाकरे सरकार के सबसे करीबी मंत्री अनिल परब पर वसूली कराने का आरोप लगाया था। वाझे ने जेल से एनआईए को लिखी चिट्ठी में दावा किया था कि अनिल परब ने भी उनसे ठेकेदारों से पैसे उगाहने के लिए कहा था।
छापेमारी के पीछे नहीं है कोई राजनीति
भाजपा नेता अतुल भातखलकर ने कहा कि जो हो रहा है वह मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के तहत हो रहा है, भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार के मुताबिक जिस तरह से एक सामान्य पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के लिए अनिल देशमुख वकालत कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों का जिस तरह से वे होटल और बारमालिकों से करोड़ों रुपए की वसूली के लिए इस्तेमाल कर रहे थे, ये दिन तो आना ही था। छापेमारी के पीछे कोई राजनीति नहीं है, यह जांच की प्रक्रिया का हिस्सा है।