26 C
Mumbai
Wednesday, December 31, 2025
होमन्यूज़ अपडेटHeavy Rain : कुंडलिका नदी खतरे के पार, पालघर और घाटकोपर हादसा

Heavy Rain : कुंडलिका नदी खतरे के पार, पालघर और घाटकोपर हादसा

मौसम विभाग की ओर से मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया है और साथ ही अगले 5 दिनों तक मध्य और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

Google News Follow

Related

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मानसून के आगमन के साथ ही भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। बीती रात और आज सुबह से हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में क्षति की भी खबरे आ रही हैं।
इसी दौरान घाटकोपर और पालघर से भी एक रिपोर्ट सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि पहली घटना पालघर में एक मकान ढहने की है, दूसरी घटना घाटकोपर में भूस्खलन की है और वहीं इसके अलावा कुंडलिका नंदी इस वक्त खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि भारी बारिश के बीच मुंबई के पंचशील नगर के घाटकोपर इलाके में एक भूस्खलन की जानकारी मिली है। मौके पर 5 फायर ब्रिगेड की गाडि़यां पहुंच गई हैं। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद जलभराव और भारी ट्रैफिक की वजह से स्थानीय लोगों को असुविधा हो रही है। मौसम विभाग की ओर से मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया है और साथ ही अगले 5 दिनों तक मध्य और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
कोलाबा और सांताक्रूज में बीते 24 घंटे के दौरान 117 एमएम और 124 एमएम बारिश दर्ज की गई है। पूरे कोंकण क्षेत्र में सुबह मंगलवार से ही बारिश हो रही है। फिलहाल, मौसम विभाग ने अभी मुंबई के लोगों को राहत न मिलने के संकेत दे दिए हैं। भारी बारिश के वजह से कई इलाकों में पानी भर गया और यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें-

व्हिप उल्लंघन : आदित्य को छोड़ शिवसेना के 14 विधायकों को नोटिस

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,539फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें