मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव भले ही कम हो गया हो, पर यहां के कुछ जिले अभी भी बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन की राह पर हैं। प्रशासन ने कोरोना हॉटस्पॉट वाले सात गावों को बंद करने का फैसला किया है। जिसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार का काटेवाड़ी गांव भी शामिल है। पुणे जिले के बारामती तालुका में अब भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। महामारी की दूसरी लहर के वक्त यहां एक दिन में 500 मरीज पाए जा रहे थे। तब से लेकर अब तक यहां मरीजों की संख्या में गिरावट आई है, लेकिन लॉकडाउन में छूट के बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मामलों में इजाफा हो रहा है। बारामती प्रांताधिकारी दादासाहेब कांबले ने तालुका के सात बड़े गांवों में एक बार फिर से 7 जुलाई तक लॉकडाउन बहाल कर दिया है। बता दें कि बारामती में अब तक 25 हजार 431 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 24 हजार 474 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल गांव में 950 से ज्यादा एक्टिव केस मौजूद हैं। जिसके कारण संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। मामलों को नजर अंदाज न करते हुए उपमुख्यमंत्री के गांव में प्रशासन ने कोविड टेस्ट करवाया था, जिसमें 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद प्रशासन द्वारा सात दिन के बंद का एलान किया गया।
डेल्टा वेरिएंट के साथ बढ़ने लगा है संक्रमण
महाराष्ट्र में लगातार नये वेरिएंट का भी खतरा बढ़ रहा है. इन नये आंकड़ों के साथ महाराष्ट्र फिर एक बार पूरे देश को डराने लगा है क्योंकि जब-जब महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले बढ़ें यह दूसरे राज्यों के लिए भी खतरनाक रहा है.स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि इन नये मामलों के साथ अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,07,431 हो गई है. राज्य में अबतक संक्रमण की वजह से 1,19,859 लोगों की मौत हो चुकी है हो चुकी है.149 लोगों की मौत 48 घंटे में हुई है.महाराष्ट्र के 10 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है जिस वजह से संक्रमण का खतरा राज्य में और बड़ा हो रहा है. हालांकि कोविड टास्क फार्स ने यह स्पष्ट किया है कि राज्य में तीसरी लहर अभी नहीं आयी है लेकिन यह संभव है कि वह तय अनुमान से पहले आ जायेगी.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी बैठक बुलाकार उन जिलों पर कड़ी निगरानी का आदेश दिया है जहां संक्रमण के ज्यादा मामले हैं. महाराष्ट्र में जिन जगहों पर संक्रमण के मामले ज्यादा है,रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा, सांगली, कोल्हापुर और हिंगोली जैसे जिले शामिल हैं