BMC भ्रष्टाचार की SIT करेगी जांच, CAG की ऑडिट में हुआ था खुलासा 

मुख्यमंत्री शिंदे ने आर्थिक अनियमितताओं की जांच के लिए एसआईटी यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के गठन की अनुमति दे दी। गौरतलब है कि कैग की एक रिपोर्ट में कहा  गया था कि 2019 से लेकर 2021 तक कार्यों में अनियमितता पाई गई है। 

BMC भ्रष्टाचार की SIT करेगी जांच, CAG की ऑडिट में हुआ था खुलासा 

Satara: Mahabaleshwar, Panchgani should take measures to make plastic free - Eknath Shinde

महाराष्ट्र के सीएम  एकनाथ शिंदे ने बीएमसी में हुए भ्रष्टाचार के जांच की तैयारी कर लिये हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री शिंदे ने आर्थिक अनियमितताओं की जांच के लिए एसआईटी यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के गठन की अनुमति दे दी। गौरतलब है कि कैग की एक रिपोर्ट में कह  गया था कि 2019 से लेकर 2021 तक कार्यों में अनियमितता पाई गई है। जिसे कई हजार करोड़ घपला सामने आया है। इस समय उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे।
दरअसल , मार्च अप्रैल में विधानसभा बजट के दौरान कैग के ऑडिट 12 हजार 24 करोड़ रुपये की अनियमितता सामने आई थी। ऑडिट के अनुसार जिन प्रोजेक्टों में अनियमितता का मामला सामने आया है। वे प्रोजेक्ट 2019 से लेकर अक्टूबर 2021 तक के हैं। इस दौरान राज्य मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे थे। जबकि अविभाजित शिवसेना बीएमसी में सत्ता में थी।  बता दें कि बीजेपी नेता आशीष शेलार ने बीएमसी में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की थी।
 मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र लिखकर 20 जून को अंतर्राष्ट्रीय  गद्दार दिवस के रूप में मनाने की मांग की है।  उन्होंने कहा है कि हमारे पीएम  और गृह मंत्री  तथा केंद्र सरकार गद्दारी को बढ़ावा दे रहे हैं।  आज क्र ही दिन हमारी पार्टी को छोड़कर 40  विधायक चले गए थे। इसलिए 20 जून को अंतर्राष्ट्रीय गद्दार दिवस के रूप में घोषित किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें 

ममता बनर्जी को झटका, पंचायत चुनाव में तैनात होंगे केंद्रीय बल

​”नो गवर्नमेंट वैल्यूज़ आर्टिस्ट्स”, राज ठाकरे की आलोचना; बच्चों से भी की अपील, कहा..!​

​“मोदी ने भी महाराष्ट्र में की थी गद्दारी की कोशिश, तो अब…”; संजय राउत का हमला!

Exit mobile version