बैठक में 27 फरवरी से 25 मार्च के दरम्यान होने वाली विधान परिषद और विधानसभा की बैठकों के अस्थाई कैलेंडर पर चर्चा हुई। अधिवेशन की शुरुआत सोमवार 27 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सभागृहों में “वंदे मातरम्” के बाद पहली बार महाराष्ट्र का राज्य गीत “जय जय महाराष्ट्र माझा” बजाया जाएगा। मराठवाडा मुक्ति संग्राम दिवस के अमृत महोत्सव वर्ष के मौके पर अभिवादन को लेकर दोनों सदनों में प्रस्ताव रखा जाएगा। साथ ही 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर दोनों सभागृहों में विशेष चर्चा की जाएगी। बजट पर तीन दिन और बजटीय मांगों पर छह दिवस चर्चा की जाएगी। अनुमान के अनुसार 13 विधेयक मंजूरी के लिए पटल पर रखे जाएंगे।
महाराष्ट्र भूषण: वरिष्ठ छायाकार अप्पासाहेब धर्माधिकारी को देने की घोषणा