रेस्टोरेंट्स, होटल रात के 12 बजे तक खुलेंगे, दुकानें रात 11 बजे तक खुलेंगी

रेस्टोरेंट्स, होटल रात के 12 बजे तक खुलेंगे, दुकानें रात 11 बजे तक खुलेंगी

file photo

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना केसों में लगातार कमी को देखते हुए अब सभी रेस्टोरेंट और होटलों को रात 12 बजे तक खोलने की परमिशन दे दी है। वहीं, सभी दुकानें भी रात 11 बजे तक खुली रह सकती हैं।  सरकार ने कहा है कि अभी तीसरी लहर की आशंका कायम ,लेकिन , कोरोना कंट्रोल में है इसलिए प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है. हालांकि सरकार ने कोरोना प्रोटोकाल फॉलो करना अनिवार्य है।

पिछले कुछ दिनों से राज्य में लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में छूट तेजी से बढ़ाई जा रही है। स्कूल, कॉलेज, मंदिर खोलने की अनुमति दे दी गई है। सिनेमाहॉल और थिएटर्स भी 22 अक्टूबर से खुल रहे हैं। अब महाराष्ट्र सरकार ने होटल और रेस्टोरेंट्स की टाइमिंग बढ़ाने का फैसला किया है। इस बारे में घोषणा सोमवार को ही कर दी गई थी। आज यानी मंगलवार राज्य सरकार ने इससे संबंधित एक आदेश भी जारी कर दिया है। फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण कंट्रोल में है। औसतन प्रतिदिन डेढ़ हजार के करीब नए केस सामने आ रहे हैं। रविवार को मुंबई में एक भी कोरोना से मौत की खबर सामने नहीं आई।
हालांकि सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में यह बात दोहराई थी कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका कायम है, फिर भी फिलहाल कोरोना संक्रमण कंट्रोल में होने की वजह से प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है ,लेकिन छूट के साथ ही कोरोना के नियमों का पालन करना ज़रूरी बताया गया है। आज जो राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है उसके मुताबिक सभी होटल और रेस्टोरेंट्स रात 12 बजे तक खोले जा सकेंगे। साथ ही राज्य में दुकानें रात 11 बजे तक खोली जा सकेगी।बता दें कि देश में कोरोना के केसों में लगातार कमी बनी हुई है। जिसकी  वजह से कई राज्यों में प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है।

Exit mobile version