मुंबई। मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र का दौरा कर रहे छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज सांसद संभाजी राजे ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार मेरी जासूसी करवा रही है। सोमवार को राजे ने ट्वीट कर कहा कि सरकार द्वारा मुझ पर नज़र रखी जा रही। पर मेरे जैसे प्रामाणिक व्यक्ति की जासूसी करवाने से कोई लाभ नहीं होगा। इस पर राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सफाई दी कि
‘छत्रपति संभाजी राजे पर नजर रखने या जासूसी करने का सवाल ही नहीं उठता। उनके सिंधुदुर्ग दौरे के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ताकि उनके राज्यव्यापी दौरे के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व कोई बाधा न पैदा कर सके। वलसे पाटिल ने कहा कि मेरी उनसे बात हो गई है और उनकी आशंका दूर हो गई है।