महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन राज्य में तीसरी लहर की के आशंका बीच लॉकडाउन लग सकता है। लगातार बढ़ते ओमीक्रॉन केस को देखते हुए मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर के कहा कि अगर मुंबई में प्रतिदिन 20 हजार केस सामने आते हैं तो लॉक डाउन लगाना होगा। हालांकि बीएमसी अधिकारी लोकल ट्रेन के आवागमन पर कोई प्रतिबंध लगाने की बात को साफ इंकार कर रहे है।
We will have to impose lockdown in Mumbai if daily COVID cases cross the 20,000-mark: Mumbai Mayor Kishori Pednekar pic.twitter.com/7AV7fMSjS0
— ANI (@ANI) January 4, 2022
गौरतलब है कि सोमवार को मुंबई में 8082 कोरों के केस सामने आये थे। जबकि शहर में कोरोना की वजह से मौत भी हुई। महानगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि फ़िलहाल लोकल ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों पर किसी तरह का प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। जबकि अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि मुंबई में बढ़ते कोरोना के केस को देखते महा नगर पालिका इससे निपटने के लिए कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि बीएमसी कोरोना से निपटने के लिए भी तैयार है।
उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीजों में कोई गंभीर बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए है. साथ ही उन्होंने कि केवल चार से पांच प्रतिशत मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के गंभीर मरीजों की संख्या ना के बराबर है।
ये भी पढ़ें