26.5 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमन्यूज़ अपडेट‘दाऊद गैंग से मलिक ने खरीदी जमीन,फडणवीस का सनसनीखेज खुलासा

‘दाऊद गैंग से मलिक ने खरीदी जमीन,फडणवीस का सनसनीखेज खुलासा

Google News Follow

Related

मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्फोटक खुलासे किए हैं।  फडणवीस ने कहा मैंने घोषणा की थी कि कुछ चीजें आप सबके सामने लाऊंगा। मैं जो बता रहा हूं वो ना सलीम-जावेद की स्टोरी है, ना पिक्चर की स्टोरी है. यह राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है। 1993 के बम ब्लास्ट से जुड़ा आरोपी शाह वली खान पर आरोप था टाइगर मेमन के नेतृत्व में काम कर रहा था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई महानगरपालिका में बम कहां रखा जाए इसकी साजिश में वह लिप्त था। टाइगर मेमन के घर गाड़ियों में जो आरडीएक्स भरा गया उसमें सरदार शाह वली खान शामिल था।  दूसरा शख्स है मोहम्मद सलीम पटेल. यह दाऊद इब्राहिम का आदमी है।

यह दाऊद की बहन हसीना पारकर का ड्राइवर था, हसीना पारकर जब अरेस्ट हुई तो, उनके साथ सलीम पटेल भी अरेस्ट हुआ था, दाऊद के फरार होने के बाद हसीना पारकर के नाम पर संपत्तियां सलीम पटेल के नाम पर जमा होती थी। पॉवर ऑफ अटॉर्नी सलीम पटेल के नाम  हुआ करती थी। यानी दाऊद के बाद सलीम पटेल ही वसूली किया जाता था। सलीम पटेल हसीना पारकर का सबसे खास आदमी है। देवेंद्र फडणववीस ने आगे कहा, ‘कुर्ला में एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन यानी एक लाख तेइस हजार स्क्वायर फुट की जमीन है। सलीम पटेल और सरदार शाह वली खान ने मिल कर इस जमीन की बिक्री की है। सॉलीडस इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड को यह जमीन बेची गई है, यह जमीन नवाब मलिक के परिवार से संबंधित है। यह जमीन सिर्फ 30 लाख में बेची गई है, पेमेंट सिर्फ 20 लाख रुपए हुए. जबकि  इस जमीन का मार्केट वैल्यू साढ़े तीन करोड़ रुपए है, लेकिन नवाब मलिक और उनके परिवार ने यह जमीन 20 लाख रुपए में खरीदी. इनमें से 10 लाख रुपए शाह वली खान को मिले।

यह जमीन मुंबई में 25 रुपए स्क्वायर फुट के भाव में खरीदी गई है. क्या आप मुंबई में कहीं भी इस रेट में जमीन खरीदने की कल्पना कर सकते हैं? नवाब मलिक जी आपने मुंबई बम ब्लास्ट के गुनाहगारों से डील क्यों की? आपने जिनकी जमीन खरीदी है वो टाडा के तहत आरोपी है. टाडा के आरोपियों की संपत्ति सरकार जब्त करती है. लेकिन आप उनसे जमीन खरीद रहे हैं. फराज मलिक के नाम से यह जमीन खरीदी गई है. फराज मलिक आपका रिश्तेदार है.इतना ही नहीं बाद में भी इनके साथ ट्रांजेक्शन के सबूत मेरे पास हैं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एक दो नहीं बल्कि ऐसी पांच प्रॉपर्टीज अंडरवर्ल्ड के लोगों से खरीदी गई हैं। ये सारे सबूत मैं कंपीटेंट अथॉरिटी को तो जरूर दूंगा। एनसीपी के प्रमुख शरद पवार को भी दूंगा, उन्हें भी पता चले कि उनके मंत्री क्या-क्या कांड करते हैं।

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें