मुंबई। गर्मी के मौसम में जब ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं मिलता, ऐसे समय में यात्रियों के अभाव में मध्य रेलवे को अपनी कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा है। कोरोना संकट के कारण कुछ मार्गों पर लोग यात्राएं करने से बच रहे हैं। मध्य रेलवे ने कम प्रतिसाद के कारण इन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया है।जानकारों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना संकट के आहट के दौरान ही यूपी -बिहार के प्रवासियों से आधी मुंबई खाली हो गई थी. भिवंडी, ठाणे, धारावी में रहने वाले लोग लॉकडाउन की वजह से पहले ही मुंबई छोड़ दिए थे. वहीं कुछ लोग जो बचे थे वे शादी -विवाह का सीजन होने के कारण चले गए तो, कुछ बचे लोग पंचायत चुनाव में यूपी और बिहार चले गए. हालांकि फिर भी ट्रेन में सीटों के लिए मारामारी बरकरार है। तो कुछ ट्रेनों के लिए यात्री नहीं मिलने की वजह से कैंसिल की जा रही हैं.
- 01029 मुंबई-कोल्हापुर स्पेशल 19 मई 2021 से और 01030 कोल्हापुर-मुम्बई स्पेशल 18 मई 2021 से।
- 01141 मुंबई-आदिलाबाद स्पेशल 17 मई 2021 से और 01142 आदिलाबाद-मुंबई स्पेशल 18 मई 2021 से।
- 01311 सोलापुर-हासन 13 मई 2021 से और 01312 हासन-सोलापुर स्पेशल 14मई2021 से। 02123/02124 मुंबई-पुणे-मुंबई स्पेशल 14 मई 5.2021 से रद्द रहेंगी।
- इसी तरह 04156 कानपुर सेंट्रल-मुंबई स्पेशल ट्रेन 14 मई 2021 को और 04155 मुंबई-कानपुर सेंट्रल स्पेशल 16 मई 2021 को रवाना होने वाली ट्रेन भी रद्द रहेगी।