32 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमन्यूज़ अपडेटइंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दी नसीहत!

इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दी नसीहत!

कहा, "अब 'बैजबॉल विद ब्रेन' की जरूरत"

Google News Follow

Related

भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की 336 रन से करारी हार ने पूर्व कप्तान माइकल वॉन को बेहद निराश किया है। वॉन ने इंग्लैंड की मौजूदा आक्रामक बल्लेबाजी रणनीति ‘बैजबॉल’ पर सवाल उठाते हुए टीम को आत्ममंथन की सलाह दी है। उन्होंने अपने कॉलम में लिखा कि हेडिंग्ले में ‘बैजबॉल विद ब्रेन’ दिखने के बाद उम्मीद थी कि इंग्लैंड की टीम अब अधिक संतुलित क्रिकेट खेलेगी, लेकिन एजबेस्टन में टीम फिर पुराने ढर्रे पर लौट आई।

माइकल वॉन ने सोमवार (7 जुलाई) को ‘द टेलीग्राफ’ में लिखे कॉलम में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो इस हफ्ते इंग्लैंड ने बेहद खराब खेल दिखाया। तीसरे दिन के चार घंटे को छोड़ दें, जब हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने उम्दा बल्लेबाजी की, तो भारत ने पूरी तरह दबदबा बनाए रखा। यह प्रदर्शन बेहद चिंताजनक था।”

उन्होंने इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीम ने पहले टेस्ट की जीत को अपनी बल्लेबाजी शैली के लिए अंतिम प्रमाण मान लिया, जबकि उसमें काफी हद तक किस्मत का भी योगदान था। “आप अपनी पूरी रणनीति एक हफ्ते की जीत और थोड़े से भाग्य के आधार पर तय नहीं कर सकते। आप किस्मत से कुछ मैच जरूर जीत सकते हैं, लेकिन एशेज या भारत जैसी टीम के खिलाफ लंबी सीरीज नहीं जीत सकते,” वॉन ने कहा।

पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड को सलाह दी कि अब वक्त आ गया है कि वह अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करें और संतुलन के साथ क्रिकेट खेलें। उन्होंने कहा, “इस टीम ने पिछले तीन सालों में हमें बहुत खुशी दी है और आने वाले छह महीनों में यह बहुत कुछ हासिल कर सकती है। लेकिन अब वक्त है ‘बैजबॉल विद ब्रेन’ अपनाने का।”

गौरतलब है कि भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में हर विभाग में इंग्लैंड को पछाड़ते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट लीड्स में पांच विकेट से जीता था, लेकिन एजबेस्टन में उसका आत्मविश्वास भारी पड़ गया। अब दोनों टीमें गुरुवार से लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगी, जहां माइकल वॉन को उम्मीद है कि इंग्लैंड अपनी गलतियों से सबक लेकर मैदान में उतरेगा।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र के तट पर देखी गई संदिग्ध बोट, पाकिस्तानी नाव होने की आशंका से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट!

जेन स्ट्रीट मामले पर सेबी चीफ का बयान: “नए नियम नहीं, सख्त प्रवर्तन और निगरानी की जरूरत”

मुंबई 26/11 हमलों के दौरान शहर में मौजूद था, पाक सेना का भरोसेमंद एजेंट!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,705फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें