मुंबई। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवती का रिक्शे से मोबाइल फोन खींचकर भागते हुए झपटमार का वीडियो वायरल है, जिसे वाकोला पुलिस ने घटना के महज 8 घंटे के अंदर दबोच लिया। यह घटना शनिवार की सुबह सांताक्रुज (पूर्व) के गोलीबार रोड नाका से खार सबवे के दरमियान हुई थी।
रिकार्डशुदा गुनहगार है वह: गिरफ्तार मोबाइल झपटमार का नाम राजू उर्फ जाफर जुम्मन अली शेख (33) है। वाकोला पुलिस के मुताबिक सांताक्रुज (पूर्व) की झोपड़पट्टी में रहने वाला राजू रिकॉर्डशुदा गुनहगार है। उसके खिलाफ 7 मामले पहले से दर्ज हैं।
ट्रैफिक जाम का उठाया फायदा: वाकोला पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर विजय ठोसर के अनुसार घटना की शिकार युवती का नाम शर्वरी कोडसकर (26) है। सांताक्रुज (पूर्व) के पाइप लाइन रोड स्थित गावदेवी परिसर निवासी शर्वरी शनिवार की सुबह एक रिक्शा में सवार हो काम पर जा रही थी। गोलीबार रोड-खार सबवे के पास रिक्शा ट्रैफिक जाम की वजह से रुकते ही बगल से अचानक निकले इस झपटमार ने युवती का मोबाइल छीना और भाग खड़ा हुआ।
CCTV फुटेज से पकड़ाया: यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वाकोला पुलिस ने तुरंत मोबाइल झपटमार का पता लगा लिया और उसे बांद्रा पूर्व से गिरफ्तार कर लिया। राजू उर्फ जाफर कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। सब-इंस्पेक्टर विजय ठोसर, निशात धुरी, संग्राम बागल व उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।