जांच एजेंसी के कार्यालय के लिए रवाना होने से पहले परब ने कहा कि वह मामले की जांच में ईडी का पूरा सहयोग करेंगे। मंत्री ने कहा, ‘‘मैं आज ईडी अधिकारियों के सामने पेश हो रहा हूं, मैं अब भी इस बात से अनजान हूं कि उन्होंने मुझे किस उद्देश्य से बुलाया है। मैं अपनी बेटियों और दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो (बालासाहेब ठाकरे) की कसम खाकर कहता हूं कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए मैं ईडी कार्यालय जा रहा हूं। परब ने कहा, ‘‘मैं जांच में सहयोग करूंगा और ईडी अधिकारियों के सवालों का जवाब दूंगा।’’ शिवसेना विधायक को एजेंसी ने पहली बार 31 अगस्त को पेश होने के लिए बुलाया था।
जिसे उन्होंने आधिकारिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए अस्वीकार कर दिया था और अधिक समय मांगा था। अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि अन्य आरोपियों और मामले में शामिल लोगों द्वारा कुछ ‘‘खुलासे’’ किए जाने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच में परब से पूछताछ की जानी है। बता दें कि यह मामला 100 करोड़ की वसूली से जुड़ा हुआ है। मामले अनिल देशमुख अपना पद गंवा चुके हैं। उन पर आरोप है कि मुंबई के होटल और बार से हर महीने वसूली करने के लिए कहा था।
धनशोधन मामला: अनिल परब ईडी के सामने हुए पेश
मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब धन शोधन के मामले में मंगलवार को ईडी के सामने पेश हुए। बता दें कि ईडी ने शनिवार को परब से पूछताछ के लिए समन जारी किया था। इस संबंध की जानकारी एक अधिकारी ने दी।