मुंबई। मुंबई की महापौर के विवादित ट्वीट पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा है कि रिप्लाई मैंने नहीं दिया था मेरा फोन मेरे एक कार्यकर्ता के पास में था बीकेसी के एक कार्यक्रम के दौरान मैंने अपना फोन में कार्यकर्ता को दिया था जैसे ही मुझे इस विवादित ट्वीट के बारे में पता चला फौरन मैंने उसे डिलीट कर दिया। मैंने उस कार्यकर्ता को भी समझाया है शिव सैनिक के तौर पर उस कार्यकर्ता ने अपना गुस्सा व्यक्त किया था, लेकिन वह सही नहीं था। महापौर ने कहा कि बुधवार को एक यूजर ने ट्वीट कर पूछा था कि आपने एक करोड़ कोरोना टीके का ठेका किसे दिया है? उन्होंने कहा कि यह ट्वीट कटाक्ष के अंदाज में पूछा गया था। जिसका जवाब मेरे कार्यकर्ता ने मेरे टि्वटर हैंडल से कर दिया, ‘तेरे बाप को’।
मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर फिलहाल एक ट्वीट कंट्रोवर्सी में फंस गई हैं। टि्वटर पर एक सवाल का असंयमित जवाब महापौर को काफी भारी पड़ गया है। दरअसल किशोरी पेडनेकर ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू को अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया था। इस इंटरव्यू में मुंबई के अंदर एक करोड़ वैक्सीनेशन को लेकर नौ कंपनियों का जिक्र था, जिनसे बीएमसी वैक्सीन खरीदने की कोशिश कर रही है। इस ट्वीट के नीचे जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि किन कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। तब जवाब में पेडणेकर के टि्वटर हैंडल से मराठी में लिखा गया तुझ्या बापाला यानी ‘आपके बाप को’।