दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाके में सोमवार (16 जून)सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब थाकुर्डवार जंक्शन के पास अचानक सड़क धंस गई और BEST की एक बस उसमें फंस गई। घटना सुबह 9:30 बजे के करीब हुई, जब रूट नं. 121 पर चल रही बस का पिछला बायां पहिया धंसी सड़क में धस गया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, हालांकि इससे कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ।
BEST के एक अधिकारी ने जानकारी दी, “बस बैकबे डिपो से जे. मेहता मार्ग जा रही थी। जैसे ही बस थाकुर्डवार जंक्शन के पास पहुंची, उसका पिछला पहिया सड़क में बनी गुफा में धंस गया।” इस सड़क धंसने की घटना को मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) द्वारा पास में बनाए जा रहे पुनर्वास भवन के निर्माण स्थल के नीचे पानी रिसाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
BEST ने बताया कि तत्काल क्रेन और टोइंग वैन मंगाकर बस को सुबह 10:45 बजे तक निकाल लिया गया और उसे निरीक्षण के लिए बैकबे डिपो भेजा गया। BEST के प्रवक्ता ने कहा, “बस को केवल हल्का डेंट लगा है और तकनीकी रूप से वह ठीक हालत में है।”
सड़क धंसने की वजह से कुछ समय के लिए रूट नं. 121 पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। ‘अप’ दिशा में बसों को कलानिकेतन से वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया, जबकि ‘डाउन’ दिशा में चारुशिला गुप्ता चौक से एम.के. रोड की ओर डायवर्ट किया गया।
प्राथमिक जांच के मुताबिक, यह हादसा बेसमेंट पिट में पानी के रिसाव की वजह से हुआ है, जिससे भूमिगत सतह कमजोर हुई और ऊपर की सड़क अचानक धंस गई। MMRCL ने कहा, “हम बीएमसी के साथ मिलकर यह पता लगाने में जुटे हैं कि पानी कहां से रिस रहा था—यह वाटर मेन से था, सीवर लाइन से या फिर स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज से।”
उन्होंने आगे कहा कि “स्थल पर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो।” यह हादसा मुंबई जैसे व्यस्त और जटिल शहरी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की देखरेख में आई चूक की याद दिलाता है। शुक्र है कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना स्पष्ट करती है कि मेट्रो परियोजनाओं के दौरान सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें:
जनगणना अधिसूचना जारी, 35 लाख+ कर्मी डिजिटल माध्यम से 16 भाषाओं में जुटेंगे!
एयर इंडिया हादसा: आर्यन का वीडियो बना अहम सुराग, हर पहलू की जांच जारी !
बिहार : मंडल निर्विरोध राजद अध्यक्ष, तेजस्वी बोले- पहली बार अति पिछड़ा नेतृत्व!



