मुंबई पुलिस कमिश्नर ने चार माह से पत्नी को नहीं दिया गुजारा भत्ता

 हाईकोर्ट पहुंचा मामला

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने चार माह से पत्नी को नहीं दिया गुजारा भत्ता

file

मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने उनसे अलग रह रही अपनी पत्नी को चार माह से गुजरा भत्ता का भुगतान नहीं किया है। इसको लेकर उनकी पत्नी ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द गुजारा भत्ते का भुगतान करें। कमिश्नर की पत्नी प्रतिमा नगराले अदालत ने गुजारे भत्ते में बढ़ोतरी की भी मांग की है।

नागरले से अलग रह रही पत्नी प्रतिमा ने अपने आवेदन में दावा किया है कि उन्हें पिछले चार माह से गुजारा भत्ता नहीं दिया गया है। जबकि उनके पति एक आईपीएस अधिकारी है। और समय-समय पर उनके वेतन में बढ़ोतरी हो रही है। उनके पास आय कई स्त्रोत है।  जिसमें उनकी(नागराले) अचल संपत्ति का समावेश है। आवेदन पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने कहा कि हम अपेक्षा  करते  है कि अगली सुनवाई से पहले प्रतिवादी (पति) बकाया गुजारे भत्ते का भुगतान कर देंगे। खंडपीठ ने अब 6 दिसंबर 2021 को इस  आवेदन पर सुनवाई रखी है। पिछले  दिनों खंडपीठ  के सामने इस आवेदन पर सुनवाई हुई  थी।

ये भी पढ़ें 

मुझे फंसाने की हो रही कोशिश, अमित शाह से करूंगा शिकायत: मलिक

26/11 मुंबई हमला: 13 वीं वर्षगांठ

Exit mobile version