साथ ही, इस स्थान पर सभी प्रकार के बाजार स्थापित किए गए थे। दिलचस्प बात यह है कि कोई भूमाफिया तो कोई टापरी माफिया किराया वसूल रहे थे। इस चौक पर कई बार ट्रैफिक जाम को लेकर झड़पें हो चुकी हैं। इस क्षेत्र में सभी वीआईपी बंगले और वीआईपी कॉलोनियां होने के कारण इस क्षेत्र के नागरिक इन अतिक्रमणकारियों से परेशान थे।इसलिए नगर निगम ने इस क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्रवाई की है। इस बीच कई लोगों ने खुद ही अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। लेकिन कुछ टपरी माफिया कोन अदा है हम धते हैं कहकर इसका विरोध कर रहे थे। इसलिए अपर आयुक्त रविंद्र निकम ने पहले समझा और फिर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। इसलिए अतिक्रमणकारी वहां से भाग गए।
अतिक्रमण से चौड़ी हुई सड़क: नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से पूरी कार्रवाई की है।अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान इस इलाके में काफी संख्या में नागरिक जमा हो गए थे। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने व सड़क चौड़ीकरण के लिए नगर पालिका को बधाई दी है। अतिक्रमण के चलते कुछ युवक पान टपरी पर खड़े होकर आने-जाने वाली महिलाओं को परेशान कर रहे थे। पुलिस को भी ऐसी शिकायतें मिली हैं। इस संबंध में आज हर जगह अतिक्रमण हटाने की बधाई दी जा रही है और नगर निगम प्रशासन ने बताया है कि करीब 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है|
शाइस्ता को माफिया घोषित करने पर भड़के अखिलेश यादव, कही ये बात