31 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमन्यूज़ अपडेटनवाब मलिक ने बॉम्बे HC का दरवाजा खटखटाया, रिहाई की मांग की

नवाब मलिक ने बॉम्बे HC का दरवाजा खटखटाया, रिहाई की मांग की

Google News Follow

Related

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से तत्काल रिहाई की भी मांग की है। मालूम हो मलिक को 23 फरवरी को डी गैंग से संबंध रखने और धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि 300 करोड़ के प्लाट को उन्होंने 55 लाख में ही खरीद लिया। वहीं, मलिक ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है।

उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें ‘अभिनेता रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद से केंद्रीय एजेंसियों की आलोचना करने पर गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। मलिक ने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। यह गिरफ्तारी एक तरह से अवैध है। उनका दावा किया कि उन्हें 23 फरवरी की सुबह बिना किसी समन या नोटिस के उनके घर हिरासत में लिया गया। गौरतलब है कि ईसीआईआर पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के ही समान होती है, लेकिन, प्राथमिकी सार्वजनिक दस्तावेज होता है, जबकि ईसीआईआर ईडी का आंतरिक दस्तावेज है। जिससे एजेंसी केस की जांच शुरू करती है।

बता दें कि मलिक को ईडी ने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था और वह 3 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेजा गया है। मलिक को सोमवार को मुंबई के जेजे अस्पताल से छुट्टी मिल मिलने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय ले जाया गया। मलिक ने पेट दर्द की शिकायत की थी जिसके उसे जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को एनसीबी के पूर्व मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी है। जिसमें मलिक के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग की गई थी। जबकि मलिक पहले से ही सलाखों के पीछे है।

ये भी पढ़ें 

भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिड़ंत: मामले में पक्षपात कर रही पुलिस

संजय पांडे बने मुंबई पुलिस कमिश्नर

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,224फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें