मुंबई। महाराष्ट्र सरकार मंत्री नवाब मलिक के दामाद पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) नकेल कसने वाली। बताया जा रहा है कि मलिक के दामाद समीर खान की जमानत का एनसीबी पुरजोर विरोध करने के लिए पूरी तरह है। इसके लिए कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही रही है। NCB के मुताबिक समीर खान के पास से जो ड्रग्स मिली थी उसकी जो रिपोर्ट गुजरात की लैब से आई है वो पूरी तरह से ड्रग्स होने के आरोपों को नकार नहीं रही है। बता दें कि नवाब मलिक आर्यन खान के ड्रग्स मामले पकड़े जाने पर खूब हो हल्ला मचाया था। उन्होंने जांच अधिकारी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया।
इसके साथ ही रिपोर्ट के कुछ हिस्सों में ड्रग्स होने की भी पुष्टि है। साथ ही उसके चेन ऑफ सप्लाई सिस्टम पेमेंट सहित कई तरह के सबूत हैं। एनसीबी के अनुसार यह सब हाईकोर्ट में रखें जाएंगे और बेल के खिलाफ होंगे। वहीं, बताया गया कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे केस अभी खत्म नहीं हुआ है। अनन्या ने बीमारी की बात कही थी। इसलिए समन के बावजूद उन्हें आने से छूट दी गयी थी, उसके बाद कुछ स्थितियां भी बदली, लेकिन केस की जांच चल रही है। अनन्या को पूछताछ करने के लिए बुलाया गया है। बता दें कि नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उनके घर समेत कई ठिकानों की तलाशी ली थी। एजेंसी ने यह कार्रवाई ड्रग्स से संबंधित मामले में की थी।