ड्रग्स केस: सबूत के अभाव में NCB की SIT ने तीन मामलों को हटाया  

ड्रग्स केस: सबूत के अभाव में NCB की SIT ने तीन मामलों को हटाया  

FILE PHOTO

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में कई अहम मोड़ आने के बाद एनसीबी की एसआईटी टीम ने छह मामलों की जांच अपने हाथ में लिया था, लेकिन अब एसआईटी तीन केस को हटा दिया है और तीन केस आर्यन खान, समीर खान और अरमान कोहली के मामलों की जांच करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि तीन केसों में मजबूत सबूत नहीं होने के कारण टीम ने तीन मामलों को जांच से हटा दिया है।

एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ” एसआईटी अब सिर्फ तीन मामलों की ही जांच करेगी।” बताया जा रहा है कि बाकी के तीन केसों में कोई विदेशी संबंध नहीं मिलने की वजह से इनकी जांच नहीं की जाएगी। इस केसों कोई जाना पहचाना चेहरा भी नहीं है। जिसके कारण उन्हें हटा दिया गया है।

बता दें कि ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने  जांच अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई तरह का आरोप लगाया था। जिसके बाद एनसीबी की एसआईटी की टीम गठित कर छह केसों को जाँच के लिए सौंपा गया था। बता दें कि आर्यन खान को इस केस में 27 दिन जेल में बिताने के बाद 30 अक्टूबर को रिहा किया गया था।

ये भी पढ़ें 

पद्म विभूषण सम्मानित बाबासाहेब पुरंदरे का निधन, PM मोदी ने जताया शोक 

 

Exit mobile version