31 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमन्यूज़ अपडेटAIMIM के साथ गठबंधन को लेकर एनसीपी-कांग्रेस को परहेज नहीं  

AIMIM के साथ गठबंधन को लेकर एनसीपी-कांग्रेस को परहेज नहीं  

कांग्रेस ने कहाः प्रस्ताव आया तो करेंगे विचार     

Google News Follow

Related

लगातार हार से पस्त भाजपा विरोध में अंधी विपक्षी दल एक धर्म विशेष की राजनीति करने वाले और देश में अलगाववाद का बीच बोने में जुटी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ गठबंधन से भी परहेज नहीं है। एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सांसद इम्तियाज जलील द्वारा महा विकास आघाडी में शामिल होने का प्रस्ताव को शिवसेना ने सिरे से खारिज कर दिया है पर उसके सहयोगी दल कांग्रेस-एनसीपी ने इसमें रुचि दिखाई है।

महाविकास आघाडी में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि फिलहाल एमआईएम की तरफ से ऐसा को प्रस्ताव नहीं आया है। उनका प्रस्ताव मिला तो हम विचार करेंगे। जबकि राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने एमआईएम के प्रति नरम रुख अपनाते हुए कहा कि समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए। इसके पहले एमआईएम के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जलील ने कहा था कि भाजपा को रोकने के लिए हम महा विकास आघाडी से हाथ मिलाने को तैयार हैं। जलील ने राकांपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के माध्यम से अपना यह संदेश राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के पास भेजा है। जलील ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सभी दलों को एक साथ आना होगा।

उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों को लेकर हम महा विकास आघाडी के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं। जलील के घर गए राजेश टोपे के माध्यम से उन्होंने यह संदेश पवार के पास भेजा है। जलील ने कहा कि हम पर आरोप लगाए जाते हैं कि भाजपा एमआईएम की वजह से जीतती है। इस लिए हमनें राकांपा नेता को यह ऑफर दिया कि यह आरोप समाप्त करने के लिए हमें अपने साथ लें। जलील ने कहा कि हम केवल राकांपा नहीं बल्कि कांग्रेस के साथ भी जाने को तैयार हैं।

औरंगजेब के समर्थकों से गठबंधन नहीं संजय राउत: एमआईएम के ऑफर को सिरे से खारिज करते हुए शिवसेना प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत ने कहा कि औरंगजेब को अपना आदर्श मानने वालों के साथ हम कैसे जा सकते हैं। शिवसेना नेता व राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा कि शिवसेना में पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे जो फैसला लेते हैं वही अंतिम होता है। जबकि शिवसेना के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने कहा कि एमआईएम के साथ कभी गठबंधन नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ें 

PAK मुस्लिम लीग और चीन कम्युनिस्ट MVA में शामिल होंगे?: भातखलकर

मुंबई और गोरखपुर के बीच 8 और होली स्पेशल ट्रेनें

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,580फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें