24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमन्यूज़ अपडेटNCP नेता सुनील पाटिल हैं ड्रग-ऑन-क्रूज़ मामले का मास्टर माइंड: मोहित भारतीय

NCP नेता सुनील पाटिल हैं ड्रग-ऑन-क्रूज़ मामले का मास्टर माइंड: मोहित भारतीय

क्रूज़ ड्रग्स मामले में नया मोड़

Google News Follow

Related

मुंबई।  कोर्डेलिया इम्प्रेस क्रूज-ड्रग केस ने शनिवार को उस समय एक नया मोड़ ले लिया जब भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहित भारतीय ने आरोप लगाया कि क्रूज-ड्रग केस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि सुनील पाटिल नाम का व्यक्ति है। सुनील पाटिल राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी का संस्थापक सदस्य है और पिछले दो दशक से अधिक समय से एनसीपी के शीर्ष नेताओं से उसका करीबी संबंध रहा है और वह एनसीपी नेताओं के जरिए अवैध काम करवाता रहा है। इतना ही नहीं, इस ड्रग मामले में पुणे में गिफ्तार किरण गोसावी सुनील पाटिल का ही खास आदमी है।

मोहित भारतीय ने शनिवार को प्रेस क्लब मुंबई में भीड़ भरे मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि दरअसल, जिस किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे कौशल विकास मंत्री नबाव मलिक पिछले 20-25 दिन से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का आदमी बता रहे हैं, वह, दरअसल, सुनील पाटिल का ही आदमी है और सुनील पाटिल को बचाने के लिए मलिक ने एक सुनियोजित साजिश के तहत किरण गोसावी को एनसीबी और भाजपा का आदमी बता दिया।

श्री भारतीय ने यह भी आरोप कि सुनील पाटिल पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख का भी बहुत करीबी है और देशमुख के बेटे ऋषिकेश का लंगोटिया यार है। सुनील पाटिल 1 अक्टूबर 2021 से सैम डिसूजा और किरण गोसावी के संपर्क में था। जबकि क्रूज पर एनसीबी ने छापा 2 अक्टूबर को मारा था। भारतीय ने इस बारे में सुनील पाटिल, किरण गोसावी और सैम डिसूजा के बीच हुए वॉट्सअप चैट को भी सार्वजनिक कर दिया। भारतीय ने किरण गोसावी की उस धमकी भरे ऑडियो को भी मीडिया के सामने पेश किया जिसमें गोसावी गुस्से में कह रहा है कि अगर वह फंसा तो वह महाराष्ट्र से उन सभी मंत्रियों की पोल खोल देगा, जो लोग पूरे ड्रग प्रकरण में शामिल रहे हैं।

श्री भारतीय ने कहा, “वॉट्सअप चैट और आडिया रिकॉर्डिंग से साबित होता है कि सुनील पाटिल ही क्रूज ड्रग्स मामले की पूरी साजिश का मास्टरमाइंड है। दरअसल, सुनील पाटिल कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान 1999 से 2014 और फिर 2019 से महाविकास अघाड़ी सरकार के कार्यकाल में ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट में शामिल रहा है। वह जोड़तोड़ करा करके ट्रांसफर-पोस्टिंग के गोरखधंधे में करोड़ों रुपए का वारा-न्यारा करता था।” क्रूज ड्रग केस में भी सुनील पाटिल किरण गोसावी के जरिए करोड़ों रुपए की उगाही करने वाला था।

भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि सुनील पाटिल के नाम से मुंबई के ललित होटल में हमेशा कमरे बुक रहते थे, जहां वह केवल ठहरता ही नहीं था बल्कि ऋषिकेश देशमुख और ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट में शामिल लोग पार्टी करते थे जहां शराब-कबाब और शबाब परोसी जाती थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो ललित होटल के सीसीटीव फुटेज से सुनील पाटिल का पता लगा सकती है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाते हुए श्री भारतीय ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद सख्त लॉकडाउन के दौरान तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सह्याद्रि राज्य अतिथि गृह में आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के आदमी ड्रग पेडलर चिंकू पठान से मुलाकात की थी। चिंकू पठान म्याऊं-म्याऊं ड्रग का  सबसे बड़ा सप्लायर है और पिछले 21 जनवरी, 2021 को एनसीबी ने उसकी डोंगरी स्थित ड्रग फैक्ट्री में छापेमारी करके हथियार और ड्रग्स को भी जब्त किया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहित भारतीय ने चिंकू पठान की सह्याद्रि गेस्टहाउस में फोटो समेत कई फोटोग्राफ, सैम डिसूजा का वीडियो क्लिप, कुछ ऑडियो क्लिप और कुछ वॉट्सअप चैट सार्वजनिक किया।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें