अब अपने घर के सामने से बुलेट ट्रेन चलवाना चाहते हैं आघाड़ी के नेता,कभी पीएम मोदी की बुलेट ट्रेन…

अब अपने घर के सामने से बुलेट ट्रेन चलवाना चाहते हैं आघाड़ी के नेता,कभी पीएम मोदी की बुलेट ट्रेन…

मुंबई। कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना का विरोध करने वाले महा विकास आघाडी ने नेता अब चाहते हैं कि बुलेट ट्रेन उनके घर के बगल से गुजरे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर मांग कि है कि मुंबई से हैदराबाद के बीच के प्रस्तावित बुलेट ट्रेन पुणे-सोलापुर रुट की बजाय मुंबई-औरंगाबाद-जालना-नांदेड-हैदराबाद मार्ग से चलाई जाए। बता दें कि नांदेड में चव्हाण का घर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजे।

मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में मंत्री चव्हाण ने कहा कि देश में बुलेट ट्रेन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल हाईस्पीड रेल कारपोरेशन की स्थापनी की गई है। भविष्य में मुंबई-नागपुर और पुणे-सोलापुर मार्ग से मुंबई से हैदराबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है। पर इससे मराठावाडा के साथ न्याय नहीं होगा। मुंबई से हैदराबाद जाने के लिए औरंगाबाद, नांदेड मार्ग भी मौजूद है। इस लिए मुंबई से हैदराबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन मुंबई-औरंगाबाद-जालना-नांदेड-हैदराबाद मार्ग से चलाई जानी चाहिए। यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जाना चाहिए।

ऐसे जा सकती है यह बुलेट ट्रेन
चव्हाण ने बताया कि मंत्रिमंडल की इंफ्रास्टेक्चर सुविधा समिति ने समृद्धि महामार्ग से जोड़ने वाले मार्ग जालना-नांदेड महामार्ग को मंजूरी दे दी है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण शुरु करने की अधिसूचना जारी करने का प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया है। इस महामार्ग के लिए अधिग्रहित जमीन से मुंबई-नागपुर बुलेट ट्रेन परियोजना को जालना-नांदेड तक बढाया जा सकता है। इस रुट को आगे नांदेड से हैदराबाद तक बढाया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि मुंबई से हैदराबाद जाने के लिए पुणे-सोलापुर और औरंगाबाद-नांदेड मार्ग जैसे दो रुट के विकल्प उपलब्ध हैं। चव्हाण ने कहा कि राज्य सरकार को मुंबई-औरंगाबाद-जालना-नांदेड-हैदराबाद रुट का प्रस्ताव केंद्र के पास भेजना चाहिए। प्रस्ताव में यह भी शामिल किया जाना चाहिए कि मुंबई-औरंगाबाद-नांदेड बुलेट ट्रेन रुट के लिए समृद्धि महामार्ग की जमीन राज्य सरकार उपलब्ध कराने को तैयार है।

Exit mobile version