अब तक सक्रिय राजनीति से दूर रही उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी अब मैदान में उतरने वाली हैं। शिवसेना में विभाजन के बाद पार्टी मुश्किल में है। ऐसे में उद्धव ठाकरे, बेटे आदित्य ठाकरे के बाद अब रश्मि ठाकरे भी मैदान में उतरने वाली हैं।
इसी के तहत पार्टी के शालीमार (नासिक) कार्यालय में एक बैठक हुई। आगामी नाशिक मनपा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी निर्माण एक नए जोश के साथ शुरू हो गया है। नाशिक में आयोजित शिवसेना (उद्धव) का एक महिला सम्मेलन होने वाला है। इसमें रश्मि ठाकरे भी हिस्सा लेंगी। पार्टी के सह-मिडिया प्रमुख दत्ता गायकवाड़ ने इस मौके पर कहा कि रश्मि ठाकरे के नासिक दौरे का विशेष महत्व है।
बैठक में तैयारियों की समीक्षा के लिए मध्य नासिक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी और संबद्ध संगठनों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। पार्टी इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं को जुटा कर शक्ति प्रदर्शन करना चाहती हैं। इसके पहले रश्मि को यदा कदा उद्धव के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में देखा जाता है पर उन्होंने कभी किसी राजनीतिक कार्यक्रम मे भाषण नहीं दिया। यह पहला मौका होगा जब रश्मि सीधे किसी राजनीतिक कार्यक्रम मे शिरकत करेंगी।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र आने से पहले वीर सावरकर पर विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगे राहुल
BEST Bus Accident; बेस्ट की दो बसें आपस में टकराईं, हादसे में मुंबई पुलिस की मौत
मविआ की होने वाली नागपुर बैठक: देवेंद्र फडणवीस की तीखी आलोचना !