23 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमन्यूज़ अपडेट15 अगस्त से लोकल शुरू पर वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके...

15 अगस्त से लोकल शुरू पर वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोग को ही अनुमति

रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने लाइव संवाद में की घोषणा

Google News Follow

Related

मुंबई। मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे ने रविवार को जनता से फेसबुक से लाइव संवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोकल ट्रेन को चलाने की घोषणा की। सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि 15 अगस्त से मुंबई लोकल शुरू हो जाएगी। लेकिन, लोकल में उन यात्रियों को आने-जाने के लिए छूट होगी जो कोरोना की दोनों डोज लें चुके हैं। यानी अब भी लोकल पूरी तरह खुली नहीं है। वहीं होटल,मॉल थ्रियटर भी अभी बंद रहेंगे इस पर आज यानी सोमवार को एक मीटिंग केबाद निर्णय लिया जाएगा।

होटल, मॉल और मंदिर पर आज निर्णय: सीएम ठाकरे ने कहा कि होटल, मॉल, मंदिर, धार्मिक स्थलों पर निर्णय आज टास्क फोर्स की बैठक के बाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले होटल और रेस्टॉरेंट मालिकों के संगठन के लोग मिलने आए थे। उनका कहना था कि 4 बजे तक होटल, रेस्टॉरेंट खोलने की अनुमति दी गई है। इससे धंधा मंदा जा रहा है।  लेकिन मैं कहूंगा 8-10 दिनों तक संयम की जरूरत है। यानी मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया कि अगले 8-10 दिनों तक होटल, रेस्टॉरेंट अभी शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे। इसके बाद होम डिलिवरी ही जारी रहेगी।
मंदिर और धार्मिक स्थल फिलहाल बंद रहेंगे। मॉल्स, थिएटर्स बंद रहेंगे। सभी उत्सवों, सामाजिक-सांस्कृतिक-राजनीतिक कार्यक्रमों में प्रतिबंध कायम रहेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज यानी सोमवार, को  उनकी कोरोना टास्क फोर्स के विशेषज्ञों के साथ अहम बैठक है. इस बैठक में भी वे स्थितियों का जायजा लेने वाले हैं। तभी लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों पर शिथिलता को लेकर वो निर्णय ले पाएंगे।

कोरोना नियमों करें पालन: मुख्यमंत्री ने कोविड 19 के संकट के बारे में कहा कि कोरोना की लहर आ रही है, जा रही है।  जैसा सोचा था वैसा हुआ नहीं है. कोरोना का संकट पूरी तरह से जा नहीं रहा है। कोरोना का संकट और कितने दिन रहेगा कहना मुश्किल है। हमने एक दिन में 8 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन देने का रिकॉर्ड बनाया. हम एक दिन में 10-12 लाख लोगों को वैकसीन दे सकते हैं।  लेकिन जब तक वैक्सीनेशन पूरी तरह से नहीं हो जाता तब तक कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन जरूरी है।
अभी भी आ रहे कोरोना के केस: महाराष्ट्र में कोरोना का संकट पूरी तरह से गया नहीं है, लेकिन इसकी दहशत खत्म होना जरूरी है। हमने आगे आने वाली हर संभावित स्थिति का ध्यान रखते हुए तैयारी कर रखी है। पुणे, अहमदनगर, कोल्हापुर, बीड जिलों में प्रतिदिन कोरोना के 500 से 900 केस रोज आ रहे हैं।  इसलिए यहां कोरोना को लेकर अतिरिक्त सावधानी रखनी जरूरी है। सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, सांगली, रायगढ़ जैसे बाढ़ग्रस्त 6 जिलों में कोरोना का खतरा बहुत अधिक है. ऐसे मं कोरोना के नियमों का पालन बेहद जरूरी है।
ऐप के जरिये मिलेंगे टिकट: लोकल यात्रा करने के लिए पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिए जा सकेंगे।  सरकार ने इसके लिए एक ऐप तैयार किया है। इस ऐप में लोकल पास लेने के लिए अर्जी देनी होगी और सूचित करना होगा कि वैक्सीनेशन होने की वजह से आप लोकल में यात्रा के पात्र है. इसके अलावा महापालिका के विभागीय कार्यालय में जाकर भी यह पास लिया जा सकेगा। यह पास लेने के बाद ही लोकल में यात्रा की छूट होगी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,223फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें