होटल, मॉल और मंदिर पर आज निर्णय: सीएम ठाकरे ने कहा कि होटल, मॉल, मंदिर, धार्मिक स्थलों पर निर्णय आज टास्क फोर्स की बैठक के बाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले होटल और रेस्टॉरेंट मालिकों के संगठन के लोग मिलने आए थे। उनका कहना था कि 4 बजे तक होटल, रेस्टॉरेंट खोलने की अनुमति दी गई है। इससे धंधा मंदा जा रहा है। लेकिन मैं कहूंगा 8-10 दिनों तक संयम की जरूरत है। यानी मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया कि अगले 8-10 दिनों तक होटल, रेस्टॉरेंट अभी शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे। इसके बाद होम डिलिवरी ही जारी रहेगी।
मंदिर और धार्मिक स्थल फिलहाल बंद रहेंगे। मॉल्स, थिएटर्स बंद रहेंगे। सभी उत्सवों, सामाजिक-सांस्कृतिक-राजनीतिक कार्यक्रमों में प्रतिबंध कायम रहेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज यानी सोमवार, को उनकी कोरोना टास्क फोर्स के विशेषज्ञों के साथ अहम बैठक है. इस बैठक में भी वे स्थितियों का जायजा लेने वाले हैं। तभी लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों पर शिथिलता को लेकर वो निर्णय ले पाएंगे।
अभी भी आ रहे कोरोना के केस: महाराष्ट्र में कोरोना का संकट पूरी तरह से गया नहीं है, लेकिन इसकी दहशत खत्म होना जरूरी है। हमने आगे आने वाली हर संभावित स्थिति का ध्यान रखते हुए तैयारी कर रखी है। पुणे, अहमदनगर, कोल्हापुर, बीड जिलों में प्रतिदिन कोरोना के 500 से 900 केस रोज आ रहे हैं। इसलिए यहां कोरोना को लेकर अतिरिक्त सावधानी रखनी जरूरी है। सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, सांगली, रायगढ़ जैसे बाढ़ग्रस्त 6 जिलों में कोरोना का खतरा बहुत अधिक है. ऐसे मं कोरोना के नियमों का पालन बेहद जरूरी है।