ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने मार गिराए 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान, सेना की पुष्टी !

शाहबाज़ जैकबाबाद हवाई अड्डे में भी भारी क्षति

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने मार गिराए 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान, सेना की पुष्टी !

operation-sindoor-iaf-shoots-down-5-pak-fighter-jets

बेंगलुरु में एयर चीफ़ मार्शल एलएम कात्रे व्याख्यान के दौरान शनिवार (9 अगस्त)को भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने बताया कि 7 मई से 10 मई के बीच चले इस ऑपरेशन में भारत की वायु रक्षा सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक AEW&C(Airborne early warning and control)/ELINT  विमान को ध्वस्त कर दिया। यह विशेष सैन्य विमान हवाई निगरानी और प्रारंभिक चेतावनी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह पहली बार है कि भारत ने ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “हमारे पास पाँच लड़ाकू विमान और एक बड़ा विमान मार गिराने की पुष्टी है, जो या तो एक ELINT विमान हो सकता है या एक AEW&C विमान, जिसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया था। यह वास्तव में अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार गिराया गया विमान है जिसके बारे में हम बात कर सकते हैं।”

यह पहला मौका है जब किसी शीर्ष अधिकारी ने पाकिस्तान को हुए इस हवाई नुकसान के बारे में विस्तार से बताया है। एयर चीफ़ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पहले सभी पाकिस्तानी ठिकानों और इमारतों की पहचान कर ली गई थी। उन्होंने बताया कि भारतीय हमलों से हुए नुकसान का आकलन सैटेलाइट इमेज के माध्यम से किया गया, जिससे लक्ष्य पर हुई सटीक मार की पुष्टि हुई।

एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा,”शाहबाज़ जैकबाबाद हवाई अड्डा उन प्रमुख हवाई अड्डों में से एक है जिन पर हमला हुआ था। यहाँ एक F-16 हैंगर है। हैंगर का आधा हिस्सा नष्ट हो गया है। और मुझे यकीन है कि अंदर कुछ विमान थे जो क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हम मुरीदके और चकलाला जैसे कम से कम दो कमांड और नियंत्रण केंद्रों पर नियंत्रण पाने में भी सफल रहे।”

बता दें की इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति के एक बयान में ‘पांच’ लड़ाकू विमान गिराए जाने की बात निकली थी। हालांकि की किस खेमें से यह लड़ाकू विमान गिराए गए इसका खुलासा नहीं किया गया। वहीं एयर मार्शल एपी सिंह के बयान से इस बात की पुष्टी हुई है की पाकिस्तानी वायुसेना को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बड़ी क्षति झेलनी पड़ी है।

ऑपरेशन सिंदूर 7 से 10 मई के बीच भारतीय वायुसेना द्वारा चलाया गया एक बेहद सफल सैन्य अभियान था, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान में पल रहें आतंकियों की जड़ पर वार कर पहलगाम में मारे गए भारतीय पर्यटकों की मौत का बदला लेना था। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह के अनुसार, भारत की एयर डिफेंस सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों ने इस अभियान में पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक AEW&C/ELINT(Airborne early warning and control) विमान को मार गिराया।

इस सफलता ने न केवल पाकिस्तान की वायु निगरानी और आक्रामक क्षमता को भारी क्षति पहुंचाई, बल्कि भारत की सामरिक श्रेष्ठता को भी साबित किया। ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने अपनी तकनीकी दक्षता, सटीक योजना और तेज प्रतिक्रिया क्षमता का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:

मुंबई पुलिस: 112 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया डिपोर्ट!

IIT पटना द्वारा ‘साहित्यिक उत्कृष्टता’ सम्मान से नवाजे गए विवान कारुलकर!

धराली आपदा पर पूर्व सपा सांसद का शर्मनाक बयान, कहा-“उपर वाले का इंसाफ़”

Exit mobile version