प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (14 सितंबर)को भारतीय महिला हॉकी टीम को एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। हांगझोउ (झेजियांग, चीन) में खेले गए फाइनल में भारत को मेज़बान चीन से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा और टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस हार के साथ भारत सीधे 2026 वर्ल्ड कप (बेल्जियम और नीदरलैंड) के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका।
पीएम मोदी ने एक्स (X) पर लिखा, “हमारी भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 में रजत पदक जीतकर पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। उन्हें ढेरों बधाई। उनका जज़्बा और टीम स्पिरिट काबिले-तारीफ है। आने वाले समय के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएँ।”
मैच का हाल
भारत ने मुकाबले की शुरुआत बेहद आक्रामक अंदाज़ में की। मैच के शुरुआती 39 सेकेंड में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला और नवनीत कौर ने उसे गोल में बदलकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। हालाँकि, बढ़त लेने के बाद भारत का डिफेंस लगातार दबाव में रहा। चीन ने दूसरे क्वार्टर में ज़ोरदार हमले किए और 21वें मिनट में ज़िक्सिया औ ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया।
हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 रहा, लेकिन तीसरे क्वार्टर में चीन ने खेल पर पूरा नियंत्रण कर लिया। 41वें मिनट में हांग ली ने काउंटर अटैक पर शानदार फील्ड गोल दागते हुए चीन को बढ़त दिला दी।
भारत ने बराबरी की कोशिश की, लेकिन चौथे क्वार्टर में मेज़बान टीम ने लगातार दो गोल कर मुकाबले को पूरी तरह अपने नाम कर लिया। 51वें मिनट में मेरॉन्ग ज़ोउ और 53वें मिनट में जियाकी झोंग ने गोल कर चीन को 4-1 की निर्णायक बढ़त दिलाई।
यह जीत चीन के लिए एशिया कप का तीसरा खिताब है। इससे पहले उसने 1989 (हांगकांग) और 2009 (बैंकॉक) में यह खिताब जीता था। भारतीय टीम की स्ट्राइक फोर्स फाइनल में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। मुमताज़ खान, लालरेमसियामी और सुनेलिता टोप्पो जैसी खिलाड़ी, जिन्होंने पहले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था, फाइनल में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहीं।
इस हार के बाद भारतीय टीम को 2026 हॉकी विश्व कप में जगह बनाने के लिए अब वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर्स से गुजरना होगा। टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के जज़्बे और संघर्ष ने करोड़ों खेलप्रेमियों का दिल जीता है, और पीएम मोदी की बधाई ने खिलाड़ियों का मनोबल और ऊँचा कर दिया है।
यह भी पढ़ें:
भारतीय मूल के चंद्रा नागमल्लैया की निर्मम हत्या पर ट्रंप का कड़ा रुख !
भारतीय खिलाड़ियों बंद कर लिया ड्रेसिंग रूम का दरवाजा, हैंडशेक के लिए ताकते रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी !



