प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर पुणे पहुंचे हुए हैं| रविवार, 6 मार्च 2022 को प्रधानमंत्री ने पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया| ये मूर्ति 9 फीट ऊंची और 1850 किलोग्राम “गन मेटल” से बनी हुई है|
इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल सहित कई गणमान्य उपस्थित हुए| पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना को हरि झंडी दिखाकर उद्घाटन किया| उक्त अवसर पर उन्होंने स्वयं टिकट निकालकर मेट्रो में सफर भी किया| मेट्रो में अपने सफर के दौरान पीएम ने स्कूली बच्चों और मेट्रो में मौजूद बाकी लोगों से बातचीत भी किया|
गौरतलब है कि अपने दौरे पर पीएम मोदी ने पुणे के विकास से जुड़े अनेक कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया है|इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपने पुणे मेट्रो के शिलान्यास के लिए भी मुझे बुलाया था और अब लोकार्पण के लिए भी मुझे बुलाया | इससे पता चला है कि काम समय पर हो रहे हैं| मोदी ने कहा कि पुणे अपनी सांस्कृतिक और पौराणिक इतिहास के लिए जाना जाता है| उन्होंने कहा कि मैंने अभी मेट्रो में सफर किया है| ये मेट्रो पुणे के लोगों की गतिशीलता के साथ ही साथ और सुविधा को बढ़ाएगी|
Maharashtra | Prime Minister Narendra Modi inaugurates 12 km stretch of total 32.2 km Pune Metro Rail Project pic.twitter.com/YZWfVYTwB0
— ANI (@ANI) March 6, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले मुझे छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण करने का शुभ अवसर मिला है| हम सभी के हृदय में सदा सर्वदा बसने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की ये प्रतिमा युवा पीढ़ी में और आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा जगाएगी|
पीएम मोदी ने इस मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला 24 दिसंबर 2016 को रखी थी| परियोजना कुल 32.2 किमी की है| वही पीएम मोदी ने आज 12 किमी खंड का उद्घाटन किया| पूरी परियोजना की अनुमानित लागत करीब 11,400 करोड़ रुपये है| इसी के साथ पीएम मोदी ने गरवारे मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन उद्घाटन औऱ निरीक्षण भी किया और आनंदनगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो में पहुंचे|
पुणे की यात्रा पर आने से पहले पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा पुणे के लिए प्रस्थान कर रहा हूं, जहां मैं मेट्रो रेल परियोजना के उद्घाटन समेत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा| विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखूंगा और सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लूंगा| इसके अवाला पीएम मोदी आरके लक्ष्मण आर्ट गैलरी संग्राहालय का उद्घाटन भी करेंगे|
यह भी पढ़े-