राजभवन में बुधवार को आयोजित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यक्रम एन वक्त पर रद्द करना पड़ा। सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद राजभवन के दरबार हाल का लोकार्पण समारोह टाल दिया गया। राजभवन में नया दरबार हाल बनाया गया है। बुधवार की शाम 4 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसका लोकार्पण करने वाले थे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित महानगर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया था। पर शाम 4 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दरबार हाल में उपस्थिति अतिथियों को बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर की दुर्घटना के चलते उद्धाटन समारोह टाल दिया गया है।
बता दें कि तमिलनाडु के कन्नूर में चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमें समाचार एजेंसी एनआईए के अनुसार 13 लोग मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत गंभीर रूप घायल हैं और उनका इलाज जारी है। बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) हैं।
ये भी पढ़ें
कैग की रिपोर्ट से हुआ कोस्टल रोड प्रोजेक्ट में घोटाले का खुलासा