‘लोगों की पीठ पर ‘शिव पंख’ लगाएं,ताकि वे उड़ कर काम पर जाएं’

लोकल न शुरू होने पर मनसे ने कसा तंज

‘लोगों की पीठ पर ‘शिव पंख’ लगाएं,ताकि वे उड़ कर काम पर जाएं’

file foto

मुंबई। ऑफिस शुरू कर दिया, मुंबई लोकल बंद ही रखा,भई क्या बात! दुनिया में ऐसे सीएम नहीं मिलेंगे, कुछ इन लहजों में मनसे के प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है,राज्य सरकार के निर्णय के बाद मुंबई महानगरपालिका ने भी मुंबईकरों को प्रतिबंधों से छूट देने वाली नई गाइडलाइंस जारी कर दी. पर आम मुंबईकरों के लिए मुंबई लोकल शुरू नहीं किया, इस पर कई लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ऑफिस 100 प्रतिशत क्षमता से शुरू हैं, दुकानें रात 10 बजे तक शुरू हैं. लेकिन वहां तक क्या उड़ कर जाएंगे? सब कुछ शुरू करने का फायदा क्या जब ऑफिस तक पहुंचने का, दुकानों तक पहुंचने का साधन ही बंद है?

इसलिए मुंबईकरों को प्रतिबंधों में दी गई छूट को लेकर कोई खास उत्साह नहीं है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पूर्व नगरसेवक और प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने ठाकरे सरकार के इस फैसले पर तंज कसते हुए एक ट्विट किया है,‘ मुख्यमंत्री साहब सभी संस्थाएं शुरू करने के लिए आभार. मुंबई लोकल फिर भी बंद है, बस की यात्रा में बहुत वक्त लगता है, भीड़ भी होती है, आपसे एक विनती है, अगर आप इन सभी लोगों की पीठ पर ‘शिव पंख’ लगा दें, तो लोग काम पर जा सकेंगे और उन्हें परेशानियां भी नहीं उठानी पड़ेंगी, मुझे पूरा विश्वास है कि आप यह कर सकते हैं.’ ऐसा लिख कर उन्होंने आखिर में कहा- ‘आमचा सीएम जगात भारी’ यानी ‘अपने सीएम दुनिया में बेजोड़।

Exit mobile version