26 जुलाई 2005 की याद दिलाई बारिश ने,मुंबई के ऊपर माउंट एवरेस्ट से दोगुने ऊंचे बादल का साया

file photo

मुंबई। बारिश ने मायानगरी में कहर ढा दिया है, शुक्रवार को यहां 253 मिलीलीटर बारिश हुई, शनिवार को 235 मिलीलीटर, वहीं रविवार देर रात शहर के कई इलाकों में 270 मिलीलीटर तक बारिश हुई,इन तीन दिनों के दौरान मुंबई में 750 मिलीलीटर से ज्यादा बारिश हुई है, पिछले 12 साल में ये चौथा मौका है जब मुंबई में जुलाई के महीने में एक दिन में इतनी अधिक बारिश हुई। मौसम विभाग को डोपलर रडार से जो तस्वीरें मिली हैं वो डराने वाली हैं, कहा जा रहा है कि मुंबई के ऊपर करीब 18 किलोमीटर यानी 60 हज़ार फीट तक ऊंचे बादल थे, जोकि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से दो गुना है,एवरेस्ट की हाइट करीब 9 किलोमीटर है।

आईएमडी के मुताबिक एक घंटे के अंदर ही करीब 150 मिली लीटर बारिश हो गई,कहा जा रहा है कि बादल की मोटी परत महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के ऊपर बनी थी जो बाद में मुंबई के तरफ पहुंच गई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (आईआईटी-बी) में मौसम पर नज़र रखने वाले विशेषज्ञ श्रीधर बालासुब्रमण्यम ने बताया कि आईआईटी में केवल तीन घंटों (मध्यरात्रि और 3 बजे के बीच) में 250 मिमी से अधिक बारिश हुई. सुबह 7 बजे तक 305 मिमी बारिश हुई. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सौभाग्य से, यह अजीब घटना तड़के हुई जब ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही कम थी। इस बारिश ने 26 जुलाई, 2005 को 24 घंटे हुई बारिश के दौरान के 944 मिमी वर्षा होने की याद दिला दी, बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश की पृष्ठभूमि में मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Mumbai Rain Update: चेंबूर और विक्रोली में दीवार व घर ढहने से 22 लोगों की मौत

Exit mobile version