Maharashtra Unlocked: बाजारों में दो महीने बाद लौटी रौनक, लगे जाम 

Maharashtra Unlocked: बाजारों में दो महीने बाद लौटी रौनक, लगे जाम 

ठाणे। कोरोना से थोड़ी बहुत राहत मिलने पर महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच कुछ जिलों में लगी पाबंदियों में 1 जून से ढील दी है। जिसकी वजह से बाजारों में रौनक देखी गई। ठाणे में दोपहर 2 बजे तक सभी प्रकार की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।यहां के जंभाली नाका बाजार में लोग जमकर खरीदारी करते हुए नजर आए।

बता दें कि सरकार की ओर से रविवार को जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में सभी आवश्यक चीजों की दुकानें जो कि वर्तमान में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलती थीं, उनको अब सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलने की अनुमति देने का फैसला लिया गया है। इसके बाद से एक जून से कई जिलों में लगी पाबंदियों में छूट दी गई है। वहीं, पाबंदी में ढील के बाद में सायन पनवेल हाईवे पर नवी मुंबई में स्थित वाशी टोल प्लाजा पर हैवी ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला है। ठाणे में कोविड-19 के 512 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 516364 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए।

उन्होंने बताया कि 34 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 9,248 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। बता दें कि 60 दिन के बाद बाजार में रौनक देखने को मिली। नया नयागांव में भी सभी दुकानें खुली रहीं। लोग लॉकडाउन के बीच मिली थोड़ी से राहत से खुश दिखे। हालांकि,पूरी तरह खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version