समीर वानखेड़े को झटका, होटल और बार का लाइसेंस रद्द

समीर वानखेड़े को झटका, होटल और बार का लाइसेंस रद्द

एनसीबी के पूर्व विभागीय संचालक समीर वानखेड़े और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मलिक के तल्ख बयानों के बावजूद भी समीर वानखेड़े अपने कर्तव्य निभाने में किंचित मात्र भी बिचलित नहीं हुए और समय-समय एनसीपी नेता के आरोपों का जबाव भी देते रहे हैं। समीर वानख़ेडे एक बार फिर चर्चा में  हैं, लेकिन इस बार की केस को लेकर नहीं बल्कि उनके होटल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिस वानखेड़े ने होटल और बार का लाइसेंस लिया था उस समय उनकी उम्र 18 साल से कम थी।

आर्यन खान ड्रग्स प्रकरण मामले के बाद से एनसीपी के नवाब मलिक की ओर समीर वानखेड़े पर आरोपों की झड़ी लगा दी।  हालांकि मलिक अपने मंसूबों में कामयाब होते नहीं दिखाई दिए| इसके बावजूद उनके द्वारा समीर वानखेड़े के नाम पर सद्गुरु होटल और बार के लाइसेंस को रद्द किये जाने का मुद्दा उठाया है।

नवी मुंबई स्थित उक्त कार्रवाई ठाणे जिलाधिकारी की ओर से किया गया है| समीर वानखेड़े का नवी मुंबई में सद्गुरु होटल व बार का लाइसेंस की अनुमति 27 अक्टूबर 1997 में दिया गया था। उस समय वानखेड़े की उम्र18  वर्ष से भी कम की थी, जिसके कारण उनके बार के लाइसेंस को रद्द किया गया है| यह कार्रवाई दारुबंदी कलम 54 के तहत किया गया है।

ये भी पढ़ें 

 

मध्य रेल ने बनाया माल ढुलाई का नया रिकॉर्ड

संजय राऊत के करीबी को ED ने किया गिरफ्तार

Exit mobile version