शिवसेना सांसद संजय राऊत का भाजपा के “साढ़े तीन नेताओं” की फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप हो गयी | राऊत का “साढ़े तीन नेता” की फिल्म में भाजपा के नेता को जेल जाने के दावे को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ था, लेकिन राऊत का आयोजित प्रेस कांफ्रेस ” खोदा पहाड़, निकली चुहिया” वाली कहावत सिद्ध होती दिखाई दी | गत दिनों पूर्व शिवसेना नेता संजय राऊत के निकटवर्ती प्रवीण राऊत को पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया | इसके बाद से संजय राऊत भाजपा के खिलाफ आक्रामक भूमिका में दिखाई दे रहे है|
शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत द्वारा मंगलवार, सायं 4.00 बजे मुंबई के शिवसेना भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन किया गया| उक्त प्रेस कांफ्रेस में संजय राऊत का भाजपा के “साढ़े तीन नेता” के भ्रष्टाचार का खुलासा करने की बात कही जा रही थी, लेकिन राऊत का उक्त टेलर पूरी तरह से फ्लॉप होता दिखाई दिया| अपने प्रेस कांफ्रेस के दौरान शिवसेना सांसद ने किरीट सोमैया सहित भाजपा के कई नेताओं पर पीएमसी बैंक घोटाले का ठीकरा फोड़ते हुए ईडी को भी आड़े हाथ लिया गया|
राऊत ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान भाजपा के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए | साथ ही ईडी और भाजपा नेताओं के बीच कथित संबंधों को लेकर अपनी भड़ास निकाली हैं। प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय राऊत ने भाजपा के किरीट सोमैया, चंद्रकांत पाटिल, देवेंद्र फडणवीस , गिरीश वापट, प्रवीण दरेकर और आशीष शेलार आदि के नाम को भी भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के सबूत के साथ प्रस्तुत करने की बात कही|