कौशिक की मौत में नया खुलासा, फार्महाउस से मिलीं ‘आपत्तिजनक दवाइयां’

पुलिस को फार्म हाउस की तलाशी में कुछ दवाइयां मिली, पुलिस ने होली पार्टी में आये मेहमानों की लिस्ट तैयार की।

कौशिक की मौत में नया खुलासा, फार्महाउस से मिलीं ‘आपत्तिजनक दवाइयां’

बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात 1:30 बजे दिल्ली में अचानक निधन हो गया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। इसीलिए उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी। हालांकि इसकी डिटेल्ड रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है।

वहीं सतीश कौशिक की मौत की जांच कर रही पुलिस शनिवार को दिल्ली के फार्म हाउस पहुंची। सतीश कौशिक एक दिन पहले यहाँ होली पार्टी में शामिल हुए थे। बता दें कि होली की पार्टी एक उद्योगपति के फार्म हाउस में आयोजित की गई थी। यह उद्योगपति पार्टी में मौजूद था पुलिस इससे सवाल-जवाब करने पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिला। उसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस पार्टी में शामिल हुए गेस्ट्स की लिस्ट की जांच भी कर रही है।

साथ ही कौशिक की तबीयत बिगड़ने से अस्पताल तक पहुंचने के वक्त उनके साथ-साथ कौन था, उनके साथ क्या हुआ? इसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सतीश के निधन की खबर अस्पताल से मिली थी। वहीं मौत की सही वजह जानने के पुलिस को विसरा रिपोर्ट का भी इंतजार है।

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। सतीश ने 1983 में बॉलीवुड में कदम रखा। वे अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता थे। सतीश को पहचान 1987 में फिल्म मिस्टर इंडिया से मिली थी। वहीं सतीश को अंतिम विदाई देने के लिए सलमान खान, अनुपम खेर, जावेद अख्तर, रणबीर कपूर समेत बी टाउन के तमाम सितारे उनके घर पहुंचे थे

ये भी देखें 

सतीश कौशिक का निधन, मौत की वजह हार्ट अटैक या कुछ और…

Exit mobile version