28 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमन्यूज़ अपडेटमलिक के दामाद समीर पर बढ़ा पेंच! बेल रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंची...

मलिक के दामाद समीर पर बढ़ा पेंच! बेल रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंची NCB

Google News Follow

Related

मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं। नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उनकी बेल के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है। ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए समीर खान को कुछ वक्त पहले बेल मिली थी।

ये लोग तंबाकू व गांजे में फर्क नहीं समझते,मलिक ने NCB को ऐसा क्यों कहा?

कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने NCB को घेरा है। एक प्रेस कांफ्रेंस कर नवाब मलिक ने कहा मेरे दामाद समीर खान को एनसीबी ने फंसाने की कोशिश की। नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी तंबाकू और गांजे में फर्क नहीं कर पाती। बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि नवाब मलिक का दामाद ड्रग डीलर है। मेरे दामाद को एनसीबी ने फंसाया है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुझ पर हमला किया।

नवाब मलिक ने कहा जिसे 200 किलो गांजा बताया गया था, बस साढ़े सात ग्राम मारिजुआना साहिस्ता फर्नीचरवाला के पास से मिला था, सीए रिपोर्ट में आया कि मिली चीज हर्बल तंबाकू है। सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि इतनी बड़ी एजेंसी NCB तंबाकू और गांजे में फर्क नहीं कर पाती है। मलिक बोले मेरी जानकारी के मुताबिक, ऐसी एजेंसियों के पास एक इंस्टेंट टेस्टिंग किट होती है जिससे पता चल जाता है कि रिकवर हुई चीज NDPS एक्ट में कवर होने वाली चीज है या फिर नहीं. मलिक ने आगे आरोप लगाया कि कोर्ट की रिपोर्ट यह सब कहती है. इसके हिसाब से NCB ने लोगों को फ्रेम करने का काम किया.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनकी सुरक्षा Y श्रेणी से बढ़ाकर Y प्लस कर दी गई है। अब उनकी सुरक्षा में 4 सिपाही रहेंगे। पहले उनके साथ एक बॉडी गॉर्ड रहता था, नवाब मलिक ने जब से NCB की क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी की जांच में अनियमितता का उजागर करना शुरू किया है, तब से उन्हें फोन पर धमकी मिल रही है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें