23 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमन्यूज़ अपडेटयुवराज रास्ता भटके, शिंदे गुट के विधायकों का आदित्य ठाकरे पर निशाना

युवराज रास्ता भटके, शिंदे गुट के विधायकों का आदित्य ठाकरे पर निशाना

 हाथों में बैनर लेकर किया प्रदर्शन लिखा था, ‘‘युवराज रास्ता भटके’  

Google News Follow

Related

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायकों ने गुरुवार को यहां विधान भवन की सीढ़ियों पर पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ बैनर दिखाते हुए उन पर निशाना साधा। आदित्य ठाकरे ने उनके जवाब में नारा लगाया जिसका मतलब था कि शिंदे खेमे के विधायकों को धन देकर पाला बदलवाया गया जिसकी वजह से उद्धव ठाकरे  सरकार गिर गयी।

शिंदे गुट के विधायकों के हाथों में बैनर थे जिन पर लिखा था, ‘‘युवराज रास्ता भटके’’। इन दिनों राज्य विधानसभा का सत्र चल रहा है। शिंदे गुट के विधायक भरत गोगोवले ने पत्रकारों से कहा कि अगर शिंदे गुट के विधायकों को बार-बार निशाना बनाया जाता है तो वे हाथ बांधकर नहीं बैठने वाले। उन्होंने कहा, ‘‘हम जवाब देंगे’’। दूसरी तरफ आदित्य ठाकरे और कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायकों ने नारे लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में वर्षा से फसलों को हुई तबाही को देखते हुए ‘वर्षा जनित सूखा’ घोषित किया जाए और बाढ़ के कारण फसलों का नुकसान उठाने वाले किसानों को राहत दी जाए।

आदित्य ठाकरे को नारे लगाते भी देखा गया कि 50 विधायकों को उनके पिता उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के खिलाफ विद्रोह के लिए धन मिला। आदित्य बुधवार को विधान भवन परिसर में सत्तारूढ़ और विपक्षी विधायकों के बीच हुई धक्कामुक्की का भी जिक्र कर रहे थे।  वह अपनी पार्टी के विधायकों के विद्रोह के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन आधार मजबूत करने के लिए राज्य का दौरा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

 

अडानी ग्रुप का NDTV डील में फंसा पेच

अब ‘हैलो’ की जगह ‘वंदे मातरम’ का सर्कुलर जारी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,221फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें