27 C
Mumbai
Saturday, December 27, 2025
होमन्यूज़ अपडेटसंजय राऊत की प्रेस कांफ्रेंस, ‘खोदा पहाड़, निकली चुहिया’

संजय राऊत की प्रेस कांफ्रेंस, ‘खोदा पहाड़, निकली चुहिया’

बौखलाहट में अपशब्द बोलते नजर आए,  अपनी ही सरकार पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप

Google News Follow

Related

शिवसेना सांसद संजय राऊत की प्रेस कांफ्रेंस का हाल खोदा पहाड, निकली चुहिया वाला रहा। एक दिन पहले बड़े बड़े खुलासे का दावा करने वाले राऊत मंगलवार को उस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे जिसमें उनकी पार्टी शिवसेना भी भागीदार थी। राऊत ने एक बार फिर दुहराया कि ठाकरे सरकार गिराने की साजिश हो रही है। अपने करीबियों पर ईडी के छापे से परेशान राऊत ने पूर्व भाजपा नेता मोहित कंबोज पर भी आरोप लगाने से नहीं चुके।

 

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाकर सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। राउत ने यहां शिवसेना भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गठबंधन इस तरह की दबाव की रणनीति के आगे नहीं झुकेगा। शिवसेना नेता ने दावा किया कि भाजपा के कुछ नेताओं ने उनसे पाला बदलने के लिए संपर्क किया था और चेतावनी दी थी कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें कीमत चुकानी होगी।

राऊत ने कहा कि इसके तुरंत बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मेरे करीबी लोगों को निशाना बनाने लगा। जांच एजेसियों की कार्रवाई से परेशान सांसद राऊत इस दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करते नजर आए और मामले को भाषावाद का रंग देने की कोशिश की। पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया को मराठी विरोधी बताने लगे और कहा कि उनके आरोप सही साबित नहीं हुए तो उन्हे चप्पल से मारेंगे।

ये भी पढ़ें 

संजय राऊत का “साढ़े तीन नेता” की फिल्म हुई फ्लॉप ! 

फिर गरमाएगा मराठा आरक्षण का मुद्दा

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,571फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें