26 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमन्यूज़ अपडेटमहाराष्ट्र बंद के दौरान शिवसैनिकों की दिखी गुंडई, ऑटो चालकों पर बरसाई...

महाराष्ट्र बंद के दौरान शिवसैनिकों की दिखी गुंडई, ऑटो चालकों पर बरसाई लाठी

Google News Follow

Related

मुंबई। वैसे भी शिवसेना कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी किसी से छुपी नहीं है, लेकिन सत्ता में आने के बाद उनकी दबंगई और बढ़ गई है। सोमवार को राज्यव्यापी बंद के दौरान शिवसैनिकों ने कई स्थानों पर ऑटो चालकों से मारपीट की और उन पर लात घूंसे बरसाए। ठाणे में शिवसैनिकों ने सड़क पर गुजरने ऑटोरिक्शा चालकों को लाठी-डंडों से पिटाई की।इस दौरान शिवसैनिकों द्वारा जबरदस्ती दुकानें बंद कराते देखा गया।

महाराष्ट्र बंद के दौरान कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस बंद में शामिल नहीं होना चाहते थे तो उनके साथ शिवसैनिकों की गुंडागर्दी देखने को मिली। जबरदस्ती दुकानें बंद करवाई गईं और लोगों के साथ मारपीट भी की गई। इतना ही नहीं महाराष्ट्र सरकार ने दुकानों को बंद करवाने के लिए पुलिस का भी सहारा लिया। एक और वीडियो महाराष्ट्र के रत्नागिरी से सामने आया है जहां पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक दुकान में घुसकर दुकानदार को धमका रहे हैं और दुकान बंद करने के लिए कह रहे हैं। अंत में दुकानदार मजबूर होकर अपनी दुकान बंद करने लगता है। शिवसैनिकों की गुंडागर्दी के ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं।
बेस्ट की ओर से बताया गया कि बंद के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्से में उनकी नौ बसों को क्षतिग्रस्त किया गया। बेस्ट द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रदर्शनकारियों ने सुबह-सुबह धारावी, मानखुर्द, शिवाजी नगर, चारकोप, ओशिवारा, देवनार और इनऑर्बिट मॉल के पास पट्टे पर किराए पर ली गई एक सहित नौ बसों में तोड़फोड़ की है। वहीं बीजेपी ने बंद का विरोध किया था। पूर्व सीएम देवेंद्र फणडवीस ने कहा कि आजाद भारत की यह पहली सरकार है जिस पर कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी है वही बंद बुलाया है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,221फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें