मुंबई। पंजाब में किसान आंदोलन के जोर पकड़ने के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। इस वजह से पश्चिम रेलवे को अपनी कई ट्रेनों को रद्द अथवा डायवर्ट करना पड़ा है। किसान आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने से पश्चिम रेलवे की कुछ और विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने यह जानकारी दी है।
रद्द की गई ट्रेनें: 1.) 23 अगस्त, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 09241 इंदौर-उधमपुर स्पेशल
2.) 23 अगस्त, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 09242 उधमपुर-इंदौर स्पेशल
डायवर्टेड ट्रेन: 1.) 23 अगस्त, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 09028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस त्योहार स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया जलंधर सिटी जं.- नकोदर जं.- फिल्लौर जं. के रास्ते चलाया जायेगा।
शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेन: 1.) 22 अगस्त, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 02925 बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस स्पेशल चंडीगढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और यह ट्रेन चंडीगढ़ एवं अमृतसर के बीच रद्द रहेगी।