23 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमन्यूज़ अपडेटस्पेशल ट्रेनों को मिला विस्तार

स्पेशल ट्रेनों को मिला विस्तार

Google News Follow

Related

मुंबई। कोरोना महामारी के कारण ट्रेनों को बतौर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। मध्य रेल ने  स्पेशल ट्रेनों के चलने की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है। अगले आदेश तक ये ट्रेने स्पेशल ट्रेन के तौर पर ही चलाई जाएंगी। 2 नवबंर 2021 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छूटने वाली ट्रेन संख्या 02101 अब शालीमार में समाप्त होगी और 4 नवंबर 2021 से शालीमार से चलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों की संरचना हाल्ट और समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनका विवरण इस प्रकार हैः-
• 02107 एलटीटी-लखनऊ स्पेशल (सोमवार, बुधवार, शनिवार) को दिनांक 01.11.2021 से 30.03.2022 तक विस्तारित
• 02108 लखनऊ-एलटीटी स्पेशल (मंगलवार,गुरुवार, रविवार) को दिनांक 02.11.2021 से 31.03.2022 तक विस्तारित.
• 02165 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल (सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार) को दिनांक 29.10.2021 से 31.03.2022 तक विस्तारित.
• 02166 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल (मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार) को दिनांक 30.10.2021 से 01.04.2022 तक विस्तारित.
• 01079 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल (गुरुवार) को वर्तमान में दिनांक 04.11.2021 से 31.03.2022 तक विस्तारित.
• 01080 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल (शनिवार) को दिनांक 06.11.2021 से 02.03.2022 तक विस्तारित.
• 02101 एलटीटी-शालीमार (वर्तमान में हावड़ा) स्पेशल (सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार) को दिनांक  01.11.2021 से 29.03.2022 तक विस्तारित.
• 02102 शालीमार (वर्तमान में हावड़ा)-एलटीटी स्पेशल (सोमवार, बुधवार, गुरुवार,रविवार) को दिनांक 03.11.2021 से 31.03.2022 तक विस्तारित.
• 01033 पुणे-दरभंगा स्पेशल (बुधवार) को दिनांक 03.11.2021 से 30.03.2022 तक विस्तारित.
• 01034 दरभंगा-पुणे स्पेशल (शुक्रवार) को दिनांक 05.11.2021 से 01.04.2022 तक विस्तारित.
• 01407 पुणे-लखनऊ स्पेशल (मंगलवार) को दिनांक 02.11.2021 से 29.03.2022 तक विस्तारित.
• 01408 लखनऊ-पुणे स्पेशल (गुरुवार) को दिनांक 04.11.2021 से 31.03.2022 तक विस्तारित.
• 01115 पुणे-गोरखपुर स्पेशल (गुरुवार) को दिनांक 04.11.2021 से 31.03.2022 तक विस्तारित.
• 01116 गोरखपुर-पुणे स्पेशल (शनिवार) को दिनांक 06.11.2021 से 02.04.2022 तक विस्तारित.
• 02135 पुणे-मंडुवाडीह स्पेशल (सोमवार) दिनांक 01.11.2021 से 28.03.2022 तक विस्तारित
• 02136 मंडुवाडीह-पुणे स्पेशल (बुधवार) को दिनांक 03.11.2021 से 30.03.2022 तक विस्तारित.
• 02099 पुणे-लखनऊ स्पेशल (मंगलवार) को दिनांक 02.11.2021 से 29.03.2022 तक विस्तारित.
• 02100 लखनऊ-पुणे स्पेशल (बुधवार) को 03.11.2021 से 30.03.2022 तक विस्तारित.
 आरक्षण: लोकमान्य तिलक टर्मिनस और पुणे से छूटने वाली पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेनों की विस्तारित सेवाओं के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 2 अक्टूबर 2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों व वेबसाइट www.irctc.co.in पर  आरंभ होगी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,221फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें