मुंबई, गर्मियों की छुट्टियों की भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे और कानपुर सेंट्रल के बीच 18 सुपरफास्ट / एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय मध्य रेलवे ने लिया है। विवरण इस प्रकार हैं:
01037 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 17 अप्रैल 2022 से 12 जून 2022 (9 ट्रिप) तक प्रत्येक रविवार को पुणे से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.45 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। 01038 साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी 18 अप्रैल 2022 से 13 जून 2022 तक प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेंट्रल से 12.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पुणे पहुंचेगी।
ठहराव: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. और उरई स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी। इस ट्रेन में एक एसी-2 टियर, चार एसी-3 टीयर, 10 शयनयान, गार्ड की ब्रेक वैन सहित 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे।
आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 01037 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 13 अप्रैल 2022 पर शुरु होगी।
ये भी पढ़ें
“सिल्वर ओक” प्रर्दशन, पूछताछ के लिए पुलिस ने पत्रकारों को बुलाया