MVA गठबंधन में फूट! नाना पटोले का बयान सभी चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस

MVA गठबंधन में फूट! नाना पटोले का बयान सभी चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस

मुंबई। यह बात सही है कि महाविकास आघाड़ी गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना के बीच लगातार नजदीकियां बढ़ रही है, कांग्रेस इस गठबंधन में खुद को अलग-थलग महसूस कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का वो बयान जिसमें उन्होंने आने वाले सभी चुनाव में अकेले लड़ने की बात कही है, पटोले ने कहा है कि कांग्रेस बीएमसी चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक सभी अकेले लड़ेगी। अमरावती के तिवासा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पूछा, ‘क्या आप नाना पटोले को 2024 में सीएम नहीं बनाना चाहते हैं?’ साल 2024 में कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी।

उन्होंने ये भी कहा कि चाहे कोई लाख कोशिश कर ले लेकिन वो कांग्रेस को साइडलाइन नहीं कर सकता। नाना पटोले ने इसके साथ ही कहा, ‘मैं कांग्रेस का राज्य प्रमुख हूं, मैं अपनी पार्टी की बात बताऊंगा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने शरद पवार क्या कहा, लेकिन कांग्रेस ने ये स्पष्ट कर दिया है कि हम सभी स्थानीय क्षेत्रों में अकेले लड़ेंगे, इसमें निकाय चुनाव और विधानसभा चुनाव दोनों है। शरद पवार ने दो दिन पहले शिवसेना की तारीफ की थी, इस मुद्दे पर पटोले बेहद नाराज़ दिखे।

Exit mobile version